पहले केंद्रीय एक्साइज ड्यूटी कम करें फिर राज्यों से कहें, PM मोदी की अपील पर कांग्रेस का पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैर बीजेपी राज्यों से पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती की अपील की है, इसपर पवन खेड़ा ने कहा कि आपने राज्यों को समय पर जीएसटी नहीं दी अब वैट घटाने के लिए कह रहे हैं

Updated: Apr 27, 2022, 12:05 PM IST

नई दिल्ली। मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान पीएम मोदी की गैर बीजेपी शासित राज्यों से तेल पर वैट घटाने की अपील के बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का बयान सामने आया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर पलटवार करते हुए कहा है कि आपने राज्यों को समय पर जीएसटी नहीं दी और अब वैट घटाने के लिए कह रहे हैं।

पवन खेड़ा ने कहा कि, 'पेट्रोल-डीजल पर केंद्रीय एक्साइज ड्यूटी से केंद्र ने 26 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं। इस बात का जिक्र पीएम मोदी ने क्यों नहीं किया? केंद्र सरकार ने राज्यों को समय पर जीएसटी का हिस्सा तक नहीं दिया और फिर अब आप राज्यों से वैट को कम करने के लिए कह रहे हैं। पहले उन्हें केंद्रीय एक्साइज ड्यूटी कम करनी चाहिए, इसके बाद राज्यों से वैट कम करने के लिए कहना चाहिए।'

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के लिए पीएम मोदी ने गैर बीजेपी शासित राज्यों को बताया जिम्मेदार

दरअसल, पीएम मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान महंगाई पर चर्चा करते हुए कहा कि महंगाई कम करने के लिए हमने एक्ससाइज ड्यूटी घटाई थी, लेकिन कुछ राज्यों ने अभी भी पेट्रोल-डीजल पर एक्ससाइज ड्यूटी नहीं घटाई है। इस वजह से लोगों की जेब पर भार पड़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड, तमिलनाडु ने किसी न किसी कारण केंद्र की बातों को नहीं माना। नतीजतन उन राज्यों के नागरिकों पर बोझ पड़ता रहा। मेरी प्रार्थना है कि नंवबर में जो करना था, अब वैट कम करके आप नागरिकों को इसका लाभ पहुंचाएं।'