EVM का बटन कहीं भी दबाओ, वोट कमल को ही जाएगा, बीजेपी सांसद के बयान से गरमाई राजनीति
बीजेपी सांसद डी अरविंद कुमार ने अपने निर्वाचन क्षेत्र निजामाबाद में प्रेस से बात करते हुए कहा कि अगर आप अपना वोट नोटा को देंगे तो भी मैं जीतूंगा।
क्या केंद्र की बीजेपी सरकार चुनाव जीतने के लिए ईवीएम को हैक कराती है। क्या अलग-अलग राज्य में चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने ईवीएम को हैक कराया? यह सवाल इसलिए अब मजबूती से पूछा जा रहा है कि क्योंकि बीजेपी सांसद डी अरविंद कुमार ने बड़ा बयान दिया है। बीजेपी सांसद ने कहा कि बटन कोई भी दबाओ लेकिन वोट कमल को ही जाएगा। उनके बयान से विपक्ष के आरोपों को और मजबूती मिल गई है।
बीजेपी सांसद डी अरविंद कुमार ने अपने निर्वाचन क्षेत्र निजामाबाद में प्रेस से बात करते हुए यह बयान दिया। उन्होंने कहा, “अगर आप अपना वोट नोटा को देंगे तो मैं जीतूंगा। आप कार (बीआरएस) को वोट देंगे तो भी मैं ही जीत जाऊंगा। अगर आप 'हाथ' (कांग्रेस) को वोट देंगे तो भी 'कमल' (बीजेपी) जीतेगा। जीतेगा तो मोदी ही।"
BJP सांसद ने कहा- 'EVM पर कोई भी बटन दबाइए, वोट BJP को ही जाएगा' pic.twitter.com/vCYk7NDRDK
— Congress (@INCIndia) August 24, 2023
बीजेपी सांसद डी अरविंद कुमार के इस बयान से राजनीति गरमा गई है। विपक्ष बीजेपी से सवाल पूछ रहा है कि क्या बीजेपी ने ईवीएम को हैक करने का प्लान बना लिया है? क्या चुनाव जीतने के लिए इससे पहले भी बीजेपी ने ईवीएम को हैक कराया था। बीजेपी सांसद ने ऐसे समय में यह बयान दिया है, जब तेलंगाना में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। अगले साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं। कई सालों से विपक्ष लगातार ईवीएम को खत्म कर बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग कसते रहे हैं।
इस बयान के बाद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने चुनाव आयोग से इस मुद्दे की गंभीरता से लेकर जांच कराने की मांग भी की है।