PM मोदी और सिंधिया हाथ में गंगाजल लेकर कहें कि वे जेवर एयरपोर्ट को नहीं बेचेंगे: कांग्रेस

पीएम मोदी ने गुरुवार को जेवर एयरपोर्ट का किया था शिलान्यास, करीब 30 हजार करोड़ की लागत से बनेगा एशिया का सबसे बड़ा हवाईअड्डा, कांग्रेस बोली- गंगा मैया की कसम खाएं, इसे नहीं बेचेंगे

Updated: Nov 26, 2021, 03:43 AM IST

Photo Courtesy: HT
Photo Courtesy: HT

नई दिल्ली। कांग्रेस नोएडा में जेवर एयरपोर्ट की आधारशिला रखे जाने के बाद हमलावर है। मुख्य विपक्षी दल ने केंद्र सरकार से पूछा है कि इसकी क्या गारंटी है कि वे इसे नहीं बेचेंगे? कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया से कहा है कि वे हाथ मे गंगाजल लेकर कहें कि इसे नहीं बेचेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कहा, 'मैं तो सिर्फ एक ही बात सरकार से चाहता हूं कि मोदी जी और उनके मंत्री महाराज जी, दोनों गंगा मैया के पानी को हाथ में रखें और बोलें कि इस एयरपोर्ट को हम कभी नहीं बेचेंगे। अगर वे लोग ऐसा बोल दें तो मैं जरूर मानूंगा कि ये एक महत्वपूर्ण एयरपोर्ट है।' प्रो वल्लभ ने वल्लभ ने 'जिन्ना के अनुयायियों' वाले सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें अपने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से जिन्ना के बारे में पूछना चाहिए।

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे का किया शिलान्यास, नोएडा में 30 हजार करोड़ रुपए में बनेगा वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि आज तक हिंदुस्तान का एक ही नेता जिन्ना की मजार पर गया है। वह हैं बीजेपी के संस्थापक, मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ सदस्य लालकृष्ण आडवाणी जी। उन्होंने वहां जाकर लिखा था की जिन्ना बहुत बड़े धर्मनिरपेक्ष थे। बीजेपी के एक और बड़े नेता जसवंत सिंह ने अपनी किताब में लिखा कि जिन्ना हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक थे। योगी जी आप जिन्ना के बारे में आडवाणी जी से परामर्श लें।'

बता दें कि गुरुवार को पीएम मोदी ने नोएडा स्थित जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था। यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का चौथा और एशिया का पहला सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। बताया जा रहा है कि यहां एक साथ 178 एयर क्राफ्ट्स खड़ी हो सकेंगी। इस एयरपोर्ट को बनाने में 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किया जा रहा है।