विदेशी सहायता पाने पर अपनी छाती ठोक रही है केंद्र सरकार, राहुल गांधी ने कहा, काम करते तो नहीं आती यह नौबत
राहुल गांधी ने इससे पहले केंद्र सरकार के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को जारी रखने पर भी हमला किया था, और अब विदेश सहायता पर अपनी छाती ठोकने पर भी कांग्रेस नेता ने हमला बोला है

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने इस दफा विदेशी सहायता मिलने पर खुद की छाती ठोकने पर केंद्र के रवैए पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने केंद्र के इस रवैए को निराशाजनक करार दिया है।
राहुल गांधी ने कहा है कि आज मोदी सरकार विदेशी सहायता की आड़ में खुद की छाती ठोक रही है। जो कि बेहद ही निराशाजनक है। राहुल ने कहा है कि अगर मोदी सरकार ने पहले ही ज़रूरी कदम उठाए होते तो आज यह नौबत नहीं आती।
विदेशी सहारा पाने पर केंद्र सरकार का बार-बार छाती ठोकना निराशाजनक है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 10, 2021
अगर मोदी सरकार ने अपना काम किया होता, तो ये नौबत ना आती।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'विदेशी सहारा पाने पर केंद्र सरकार का बार-बार छाती ठोकना निराशाजनक है।अगर मोदी सरकार ने अपना काम किया होता, तो ये नौबत ना आती।' इससे पहले शिवसेना ने भी अपने मुखपत्र सामना में कहा है कि यह बेहद अफसोसजनक है कि आज भारत से गरीब देशों की मदद भारत को लेनी पड़ रही है।
शिवसेना ने यह भी कहा कि बाकी देश भारत की मदद भी इसलिए कर रहे हैं क्योंकि भारत में जलने वाली चिताओं के धुएं से संक्रमण उनके देश तक न पहुंचे। शिवसेना ने कहा था कि आज देश नेहरू गांधी द्वारा किए गए कामों की वजह से टिका हुआ है। अगर उन्होंने काम नहीं किए होते तो सवा सौर करोड़ लोग कब के खत्म हो चुके होते।