BJP और RSS नहीं चाहते कि दलित, आदिवासी बच्चों को शिक्षा मिले, राहुल गांधी का आरोप

Rahul Gandhi: मीडिया रिपोर्टस का दिया हवाला, दावा है कि 11वीं और 12वीं के अनुसूचित जाति के 60 लाख से अधिक छात्रों की मदद करने वाली केंद्र सरकार की अहम योजना 14 से अधिक राज्यों में लगभग बंद हो चुकी है

Updated: Nov 29, 2020, 10:01 PM IST

Photo Courtesy: Prabhat Khabar
Photo Courtesy: Prabhat Khabar

राहुल गांधी केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं। इस बार उन्होंने ट्विटर पर एक मीडिया रिपोर्ट शेयर करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर बड़ा आरोप लगाया है। राहुल गांधी का कहना है कि बीजेपी और आरएसएस नहीं चाहती कि दलित और आदिवासियों के बच्चों को शिक्षा मिले। दरअसल केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय मदद बंद होने के बाद अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 60 लाख रुपये की छात्रवृत्ति अटक जाने का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्ट के बाद राहुल गांधी ने यह बात कही है।

पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत को लेकर बीजेपी/आरएसएस की सोच के अनुसार, आदिवासियों और दलितों की शिक्षा तक पहुंच नहीं होनी चाहिए।‘ उन्होंने आगे कहा, ‘एससी-एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति रोकना लक्ष्य को हासिल करने के लिए गलत तरीके को भी सही साबित करने का उनका तरीका है।’ 

 

 

राहुल गांधी ने इससे संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स भी शेयर की है। जिसमें दावा किया गया है कि कक्षा 11वीं और 12वीं के अनुसूचित जाति के छात्रों की मदद करने वाली केंद्र सरकार की एक अहम योजना 14 से अधिक राज्यों में लगभग बंद हो चुकी है। इसकी वजह राज्यों को केंद्र से मिलने वाली वित्तीय मदद का बंद होना है।

वहीं राहुल गांधी किसानों के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेरने में लगे हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने किसानों के खिलाफ केंद्र सरकार के एक्शन को पीएम मोदी का अहंकार बताया था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के खिलाफ लाकर खड़ा कर दिया है।