महाराष्ट्र के गोंदिया में रेल हादसा, पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को टक्कर मारी, 50 से ज्यादा यात्री घायल

रायपुर से पैसेंजर ट्रेन नागपुर जा रही थी। इसी दौरान गोंदिया में यह पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई। घटना में 50 से ज्यादा यात्री घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया।

Updated: Aug 17, 2022, 03:03 AM IST

गोंदिया। महाराष्ट्र के गोंदिया में बुधवार को भीषण ट्रेन हादसा हो गया। यहां एक पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में पैसेंजर ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गई। हादसे में 50 से अधिक यात्री घायल हो गए। हालांकि, अधिकांश को मामूली चोटें आई है।

यह घटना मंगलवार और बुधवार के दरम्यानी रात करीब ढाई बजे हुई। बताया जा रहा है कि पैसेंजर ट्रेन भगत की कोठी रायपुर से नागपुर जा रही थी। महाराष्ट्र के गोंदिया में ट्रेन एक माल गाड़ी से टकरा गई। इस दौरान ट्रेन में सवार अधिकांश यात्री नींद में थे। टक्कर होते ही हड़कंप मच गया और यात्री ट्रेन से उतर गए। कुछ देर यातायात बाधित हुआ।

बताया जा रहा है कि यह हादसा मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन भगत की कोठी के बीच सिगनल न मिलने के कारण हुआ है। राहत की बात ये है कि इसमें किसी भी यात्री की मौत की सूचना नहीं है।