Rajeev Dhawan: सुनवाई के दौरान हुक्का पीते दिखे वकील राजीव धवन
Rajeev Dhavan Smokes Hookah: वरिष्ठ वकील राजीव धवन को जज महेंद्र गोयल ने दी हुक्का छोड़ने की सलाह

जयपुर। राजस्थान हाई कोर्ट की वर्चुअल सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील राजीव धवन का हुक्का गड़गुड़ाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी, उसी समय बीएसपी विधायकों के पक्षकार राजीव धवन हुक्का गुड़गुड़ाते दिखे।
वीडियो में राजीव धवन सुनवाई के दौरान अपने मुंह के सामने एक कागज़ रखते हुए नज़र आ रहे हैं, ताकि वे हुक्का का सेवन कर सकें। लेकिन कुछ ही देर में जब धवन कागज़ को साइड में रखते हैं, उसके बाद ही हुक्के का नोजल फ्रेम में दिख जाता है।
जज ने दी धूम्रपान छोड़ने की सलाह
मामले की सुनवाई कर रहे जज महेंद्र गोयल ने राजीव धवन को हुक्का छोड़ने की सलाह दी। जज ने कहा कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है तथा उन्हें इस उम्र में हुक्के का सेवन छोड़ देना चाहिए। इसके साथ ही न्यायमूर्ति गोयल ने धवन को कहा है कि चूंकि मामलों की वर्चुअल सुनवाई भविष्य में भी जारी रह सकती है इसलिए वे इस बात का पूरा ख्याल रखें। हुक्का त्यागने की जज की नसीहत पर राजीव धवन ने जज को बोला कि वे इसके लिए प्रयास करेंगे।