यूपी दुर्घटना में 24 मजदूरों की मौत

शनिवार सुबह का हादसा, ट्रक से टकराया ट्रक

Publish: May 16, 2020, 08:20 PM IST

Photo courtesy : ani
Photo courtesy : ani

लॉकडाउन के बीच घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों की सड़क दुर्घटना में मौत का सिलसिला जारी है। शनिवार तड़के यूपी के औरैया  जिले में एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गया। टक्‍कर इतनी भीषण थी कि दुर्घटना में 23 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है। बाद में एक और मजदूर की मौत की खबर है। ये सभी राजस्थान से आ रहे थे। घायलों को सैफई अस्‍पताल में पहुंचाया गया है। इनकी संख्‍या 36 से अधिक है।

Click  गुना में फिर हादसा, 3 की मौत

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार यह घटना तकरीबन सुबह 3 बजे से 4 बजे के बीच घटित हुई है। कलेक्‍टर औरैया अभिषेक सिंह ने बताया कि सभी मजदूर बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के थे। जिन लोगों की हालत गंभीर है उन्हें सैफई के लिए रिफर किया गया है।

घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दु:खद है। सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के कमिश्नर और आईजी को घटनास्थल का दौरा कर जांच रिपोर्ट देने को कह है। वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लिखा है कि हृदय विदारक घटना ने एक बार फिर यह प्रश्न उपस्थित कर दिया है कि आख़िर सरकार क्या सोचकर इन मजदूरों के घर जाने की समुचित व्यवस्था नहीं कर रही है? प्रदेश के अंदर मजदूरों को ले जाने के लिए बसें क्यों नहीं चलाई जा रही हैं?