Sonia Gandhi: राज्यसभा सांसदों से कोरोना व राजस्थान संकट पर विमर्श

Congress: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई चर्चा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के लोकसभा सांसदों की भी बुलाई थी बैठक

Updated: Jul 31, 2020, 07:20 AM IST

photo courtesy: dainik bhaskar
photo courtesy: dainik bhaskar

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पार्टी का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले सांसदों के साथ अहम चर्चा की। सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के राज्यसभा सांसदों के साथ चर्चा की। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के लोकसभा सांसदों की भी एक बैठक बुलाई थी। 

सोनिया गांधी की अगुवाई वाली राज्यसभा सदस्यों की बैठक में राजस्थान में मचे सियासी घमासान और कोरोना महामारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में राज्यसभा सांसदों ने देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले और देश की बेपटरी होती अर्थव्यवस्था को लेकर अपनी चिंता ज़ाहिर की। बता दें कि आज हुई बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम, गुलाम नबी आज़ाद, एके एंटनी और जयराम रमेश सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

लोकसभा में कांग्रेस के जहां 52 सदस्य है तो वहीं राज्यसभा में फिलहाल कांग्रेस के पास 40 सांसदों की संख्या है।