सौरव गांगुली का राजनीति में उतरने से इनकार, बीजेपी का प्रस्ताव ठुकराया

अंग्रेजी अखबार द टेलिग्राफ के मुताबिक सौरव गांगुली ने बीजेपी नेतृत्व से साफ कह दिया है कि ना तो वो राजनीति में आना चाहते हैं और ना ही चुनाव लड़ना चाहते हैं

Updated: Nov 03, 2020, 08:57 PM IST

Photo Courtesy: Jagran.com
Photo Courtesy: Jagran.com

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं को खारिज कर दिया है। अंग्रेजी अखबार द टेलिग्राफ के मुताबिक सौरव गांगुली ने बीजेपी नेतृत्व से साफ कह दिया है कि वे न तो राजनीति में आना चाहते हैं और ना ही चुनाव लड़ना चाहते हैं। अखबार ने सूत्रों के हवाले से ये दावा भी किया है कि गांगुली बीजेपी की तरफ से विधानसभा चुनाव में प्रचार करने को भी तैयार नहीं हैं।हालांकि सौरव गांगुली की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

कुल मिलाकर खबर यही बता रही है कि सौरव गांगुली फिलहाल चुनाव लड़ने के मूड में नहीं हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के लिए बीजेपी कोई भी कसर बाकी नहीं रखना चाहती। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि बीजेपी अपने चुनावी मंसूबे पूरे करने के लिए सौरव गांगुली को अपने साथ लाना चाहती है। यहां तक कि पश्चिम बंगाल में सौरव गांगुली को बीजेपी का सीएम कैंडिडेट बनाने की चर्चा भी होती रही है। 

लेकिन द टेलिग्राफ की रिपोर्ट में कहा गया है कि सौरव गांगुली बीसीसीआई चीफ बने रहकर ही काफी खुश हैं। फिलहाल वे सक्रिय राजनीति में नहीं आना चाहते। बताया जा रहा है कि सौरव गांगुली के मना करने के बाद बीजेपी ने उनपर कोई दबाव नहीं बनाया। अंग्रेजी अखबार ने लिखा कि बीजेपी हमेशा से चाहती है कि सौरव गांगुली उनका साथ दें और एक अहम भूमिका निभाए। लेकिन फिलहाल वह अन्य भूमिकाओं में व्यस्त हैं।