Subramanian Swamy: स्वामी ने कहा, दुष्ट हो गई है बीजेपी की आईटी सेल
BJP IT Cell: सुब्रमण्यम स्वामी ने कि अमित मालवीय को हटाने की मांग की, फर्जी अकाउंट से हमला कराने का लगाया आरोप

नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अपनी ही पार्टी के आईटी सेल पर भड़क गए हैं। उन्होंने सोमवार, 07 सितंबर को ट्वीट कर आईटी सेल के चीफ को हटाने की मांग की है। स्वामी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी आईटी सेल के द्वारा फर्जी आईडी बनाकर मुझपर निजी हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि बीजेपी आईटी सेल दुष्ट हो चुकी है।
स्वामी ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, 'बीजेपी की आईटी सेल दुष्ट हो चुकी है। कुछ मेंबर फर्जी आईडी बनाकर मुझपर निजी हमला कर रहे हैं, अगर मेरे प्रशंसक ऐसा करने लगें तो उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं रहूंगा, ठीक उसी तरह जैसे मुझपर हमला करने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
The BJP IT cell has gone rogue. Some of its members are putting out fake ID tweets to make personal attacks on me. If my angered followers make counter personal attacks I cannot be held resonsible just as BJP cannot be held respinsible for the rogue IT cell of the party
— Subramanian Swamy (@Swamy39) September 7, 2020
स्वामी ने अगले ट्वीट में लिखा, 'मैं इन्हें अबतक नजरअंदाज कर रहा था। लेकिन भाजपा को ऐसे लोगों को निकालना चाहिए। कोई मालवीय कैरेक्टर ही इस पूरी गंदगी को चला रहा है। हम मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पार्टी हैं, किसी रावण या दुशासन की नहीं।'
: I am ignoring but BJP must sack them. One Malaviya character is running riot with filth. We are a party of maryada purushottam not of Ravan or Dushasan
— Subramanian Swamy (@Swamy39) September 7, 2020
गौरतलब है कि सुब्रमण्यम स्वामी बीजेपी के ऐसे नेता हैं जो अपनी बेबाक टिपण्णियों के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर अपनी पार्टी लाइन से बाहर जाकर सरकार या बीजेपी नेता की गलतियों पर आलोचना भी करते रहते हैं। स्वामी लगातार केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ मुखर आवाज़ में बोलते रहे हैं। लेकिन इस बार उनके मुक्त कंठ से बोलने को बीजेपी के कार्यकर्ता शायद स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।