Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में DDC चुनाव में तीसरे चरण का मतदान जारी

Jammu Kashmir DDC Election: डीडीसी की 33 सीटों पर मतदान हो रहा है, सुबह ही बूथों पर लाइन लगनी शुरू हो गईं।

Updated: Dec 04, 2020, 05:56 PM IST

Photo Courtesy: Prabhasakshi
Photo Courtesy: Prabhasakshi

जम्मू-कश्मीर। जम्मू कश्मीर में आज जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए 33 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। इन सीटों पर 305 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। इन 33 सीटों में से 17 सीटें जम्मू और 16 सीटें कश्मीर क्षेत्र की हैं। मतदान के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से ही लोग मतदान के लिए कतारों में खड़े हैं।

जानकारी के मुताबिक, साफ सुथरे और शांति पूर्ण चुनाव के लिए पूरी तैयारी की गई है। 2046 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें 1254 मतदान केंद्र कश्मीर घाटी और 792 मतदान केंद्र जम्मू क्षेत्र में बनाए गए हैं। कश्मीर के सभी मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इतना ही नहीं जम्मू के भी कई मतदान केंद्रों को भी संवेदनशील बताया जा रहा है। शांति पूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मतदान का समय पहले दो चरणों की तरह ही सुबह सात से दोपहर दो बजे तक है।

बता दें कि पहले और दूसरे चरण के मतदान के दौरान भी लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। 28 नवंबर को पहले चरण का मतदान हुआ था। आंकड़ों के मुताबिक पहले चरण में 51.76 फीसदी मतदान हुआ था। जम्मू संभाग के रियासी में सबसे ज्यादा मतदान हुआ था। यहां 74.62 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सबसे कम मतदान हुआ। यहां कुल 6.70 लोगों ने वोट डाले। वहीं एक दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान हुआ। जिसमें 49 फीसदी लोगों ने मतदान किया। दूसरे चरण के चुनाव में जम्मू में 65.52 और कश्मीर क्षेत्र में कुल 33.34 प्रतिशत मतदान हुआ।