दिल्ली सहित तीन राज्यों ने स्कूलों से फीस ना बढ़ाने के लिए कहा
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार को स्कूलों में फीस बढ़ाने और ट्रांसपोर्ट समेत कई तरह के चार्ज वसूलने की शिकायतें मिली हैं.

लॉकडाउन के चलते देशभर के स्कूल बंद हैं. ऐसे में तीन राज्यों के पैरेंट्स के लिए राहत की खबर आई है. दिल्ली, झारखंड और महाराष्ट्र सरकारों ने लॉकडाउन पीरियड में स्कूलों से फीस बढ़ोतरी ना करने के लिए कहा है. ऐसा ना करने पर इन राज्यों की सरकारों ने कार्रवाई की बात भी की है.
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार को स्कूलों में फीस बढ़ाने और ट्रांसपोर्ट समेत कई तरह के चार्ज वसूलने की शिकायतें मिली हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी स्कूल लॉकडाउन खुलने तक केवल ट्यूशन फीस ही ले सकता है.
उन्होंने कहा कि कोई भी निजी स्कूल मनमाने तरीके से फीस में बढ़ोतरी नहीं करेगा. सिसोदिया ने आगे कहा कि जब लॉकडाउन में बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं तो फिर स्कूल किस आधार पर ट्रांसपोर्ट चार्ज ले रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी बच्चे के फीस ना भर पाने की स्थिति में उसे ऑनलाइन क्लास से वंचित नहीं किया जाएगा.
इस बीच सीबीएसई के सचिव ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान स्कूल फीस बढ़ोतरी ना करें. उन्होंने इस संबंध में राज्यों के सचिवों को पत्र भी लिखा है.
वहीं झारखंड सरकार ने स्कूलों से फीस ना लेने के लिए कहा है. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा कि वे स्कूलों की हिटलरशाही नहीं चलने देंगे. फीस मांगने पर स्कूलों पर कार्रवाई होगी.
महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि यदि स्कूल लॉकडाउन के दौरान फीस मांगते हैं तो पैरेंट्स इसकी शिकायत कर सकते हैं. महाराष्ट्र सरकार ने 30 मार्च को ही आदेश दिया था कि स्कूलों को लॉकडाउन के दौरान फीस नहीं लेनी चाहिए.