लद्दाख को चीन का हिस्सा दिखाने पर ट्विटर ने मांगी माफी

ट्विटर के माफ़ी माँगने की जानकारी डेटा सुरक्षा पर संसदीय समिति की प्रमुख मीनाक्षी लेखी ने दी, कंपनी ने कहा है कि गलती 30 नवंबर तक ठीक कर दी जाएगी

Updated: Nov 19, 2020, 02:43 AM IST

Photo Courtesy: Defencexp
Photo Courtesy: Defencexp

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने भारत के नक्शे को गलत तरीके से दिखाने के लिए माफी मांग ली है। ट्विटर ने लद्दाख को चीन का हिस्सा दिखाए जाने की गलती को मान लिया है। डेटा सुरक्षा बिल पर संसदीय समिति की चेयरपर्सन मीनाक्षी लेखी ने इस बात की जानकारी दी है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि ट्विटर ने गलती मानने के बावजूद उसे सुधारने के लिए 30 नवंबर तक का वक्त मांगा है। 

मीनाक्षी लेखी ने बताया कि हमें ट्विटर की तरफ से हलफनामा मिल गया है, जिस पर ट्विटर के चीफ प्राइवेसी अफसर डेमियन कैरियन के हस्ताक्षर हैं। उन्होंने भारतीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी और अपनी गलती में सुधार करने का वादा भी किया है। बता दें, ट्विटर ने अपने पिछले जवाब में माफी नहीं मांगी थी। ट्विटर ने कहा था कि हमें इस तकनीकी समस्या की जानकारी है। हम इसे समझते हैं और इसकी संवेदनशीलता का सम्मान करते हैं। हमारी टीम ने इसकी जांच की और जियोटैग की इस समस्‍या को अब हल कर लिया गया है।

गौरतलब है कि पिछले महीने डेटा प्रोटेक्शन बिल पर बनी संसदीय समिति ने भारत के नक्शे को गलत तरीके से दिखाने के लिए ट्विटर को फटकार लगाई थी। समिति ने कहा था कि यह देशद्रोह की श्रेणी में आता है। मीनाक्षी लेखी ने सख्त लहजे में ट्विटर को चेतावनी देते हुए कहा था कि यह हरकत बर्दाश्त के बाहर है। देश की संप्रभुता और अखंडता का अनादर नहीं किया जाना चाहिए। ट्विटर ने भारत के डेटा सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने ट्विटर को जल्द से जल्द गलती सुधारने की हिदायत भी दी थी।