मनरेगा में मिलेंगे 2000 रुपए ज्‍यादा

Publish: May 08, 2020, 08:36 AM IST

Photo courtesy : financial express
Photo courtesy : financial express

लॉकडाउन से जूझ रहे मजदूरों को राहत देने के लिए केंद्र ने बड़ा फैसला लिया है। अब मनरेगा के तहत काम करने वाले 13.62 करोड़ परिवारों को सालाना 2000 रुपए ज़्यादा दिया जाएगा।

वित्त मंत्रालय की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत, 1 अप्रैल 2020 से मनरेगा मजदूरी में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बताया है कि इस साल 7 मई तक मनरेगा के विभिन्न कामों में देशभर में 92 लाख 55 हजार 701 मजदूरों को काम मिला। मनरेगा के तहत आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा काम हुआ। वहां विभिन्न कार्यों में 27 लाख 49 हजार 213 मजदूर अभी भी लगे हुए हैं। इसके बाद छत्तीसगढ़ का नंबर है,जहां 19 लाख 88 हजार 36 मजदूर मनरेगा के तहत काम कर रहे हैं।