UP पुलिस की क्रूरता: मुस्लिम युवाओं के साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर, नौजवानों की चीख पर BJP MLA का अट्टहास
सीएम योगी के सलाहकार रहे बीजेपी विधायक शलभ मनी त्रिपाठी ने शेयर किया मुस्लिम युवाओं के साथ पुलिसिया बर्बरता का वीडियो, बताया रिटर्न गिफ्ट, सोशल मीडिया यूजर्स बोले - न्यायालयों में ताला लगा दीजिए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जुम्मे की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन को लेकर 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अकेले सहारनपुर में 48 मुस्लिमों को गिरफ्तार किया गया है। विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए मुस्लिम युवकों के साथ अब पुलिस के खौंफनाक और क्रूर बर्ताव का वीडियो सामने आया है।
Muslims who were protesting for the derogatory remarks against Prophet were beaten in Police custody in Saharanpur (UP), BJP MLA quotes the video as a return gift, where as 54 people were sent to jail after punishing in custody.#إلا_رسول_الله_يا_موديpic.twitter.com/SMt2ttJZ6H
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) June 11, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस युवकों को बर्बरता की हद पार करते हुए पीट रही है। मुस्लिम युवाओं के साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर का वीडियो सहारनपुर का ही बताया जा रहा है। हैरानी की बात ये है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों के खिलाफ करने के बजाए, सत्ताधारी दल के लोग नौजवानों की चीख पर बेशर्म अट्टहास करते नजर आए। सीएम योगी के सलाहकार रह चुके देवरिया से बीजेपी विधायक शलभ मनी त्रिपाठी ने इस ट्वीट कर रिटर्न गिफ्ट बताया।
युवाओं के साथ थाने में बर्बरता को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा देखने को मिला है। पत्रकार उत्कर्ष सिंह ने ट्वीट किया है कि, 'पुलिस की पिटाई ही न्याय है तो, कोर्ट पर ताले लगा दीजिए।' पत्रकार अरफा खानम शेरवानी ने लिखा कि, 'ये कस्टडियल टॉर्चर है, ये अपराध है। क्या बीजेपी भारतीय संविधान में विश्वास नहीं रखती।' शलभ मनी ने इसपर बेशर्मी से कहते हैं कि, 'बलवाइयों के रिश्तेदारों का दिन ख़राब हो, इसीलिए ये वीडियो डाला। बीपी की दवा खाते रहिए, पूरा आराम मिलेगा।'