उत्तर प्रदेश: बरेली में फिर गूगल मैप ने दिया धोखा, गलत रास्ते से होकर नहर में गिरी कार

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप के निर्देशों के चलते एक और हादसे की खबर सामने आई है।

Updated: Dec 04, 2024, 03:22 PM IST

बरेली, उत्तर प्रदेश| बरेली जिले में गूगल मैप के निर्देशों के चलते एक और हादसे की खबर सामने आई है। कुछ दिन पहले बरेली-बदायूं रोड पर गूगल मैप के कारण हुई एक घटना में तीन लोगों की रामगंगा नदी में गिरने मौत हो गई थी। इस घटना को अभी लोग भूले भी नहीं थे कि बरेली में फिर से गूगल मैप की वजह से हादसा हो गया। हालांकि, इस बार हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

यह मामला बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत रोड का है। बताया जा रहा है कि तीन युवक, जो कानपुर के रहने वाले हैं, अपनी कार से पीलीभीत जा रहे थे। रास्ता भटकने के बाद उन्होंने गूगल मैप की मदद ली। मैप के निर्देशों का पालन करते हुए वे कालापुर गांव के पास पहुंचे, जहां गाड़ी एक सूखी नहर में गिर गई। यह घटना सुबह के वक्त घने कोहरे के बीच हुई, जिससे दृश्यता काफी कम थी।

ग्रामीणों ने सुबह देखा कि नहर में एक सफेद रंग की गाड़ी गिरी हुई है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। कार में सवार तीनों युवकों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालत सामान्य है।

यह भी पढे़ं: किसानों से किए वादे क्यों नहीं निभाए, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने मंच से कृषि मंत्री शिवराज से पूछे सवाल

ग्रामीणों का कहना है कि कार सवार युवक गूगल मैप के जरिए शॉर्टकट रास्ते पर जा रहे थे। कच्चे और असमतल रास्ते के कारण गाड़ी नहर में पलट गई। हालांकि, गनीमत यह रही कि नहर में पानी नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। यदि नहर में पानी होता तो युवकों की जान जा सकती थी।

पुलिस अधिकारियों ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवकों ने गूगल मैप का इस्तेमाल करते हुए शॉर्टकट लिया था, जो उन्हें नहर के पास ले गया। वहां पुलिया के कटे होने और घने कोहरे के कारण हादसा हुआ। पुलिस ने कार को नहर से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और तीनों युवकों को रेस्क्यू किया।