मोदी जी का अडानी से क्या रिश्ता है, मैं सवाल पूछता रहूंगा: राहुल गांधी का PM मोदी पर सीधा हमला

वे सोचते हैं कि संसद की सदस्यता समाप्त कर मुझे डरा देंगे, लेकिन ये नहीं होगा। मैं हिंदुस्तान के लिए लड़ाई लड़ रहा है। मैं किसी से नहीं डरता: राहुल गांधी

Updated: Mar 25, 2023, 02:42 PM IST

नई दिल्ली। संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद राहुल गांधी ने आज मीडिया के समक्ष आकर अपनी बातें रखी। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है। हर रोज हमें नए-नए मिसाल मिल रहे हैं। उन्होंने पूछा कि नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी का क्या रिश्ता है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मैं किसी से डरता नहीं हूं, मैं सवाल पूछता रहूंगा।

राहुल गांधी ने कहा, 'मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा। नरेंद्र मोदी जी का अडानी के साथ क्या रिश्ता है? और 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं। मैं लगातार पूछता रहूंगा, मुझे इन लोगों से कोई डर नहीं है। अगर यह सोच रहे हैं कि मुझे संसद की सदस्यता से अयोग्य करके, धमका कर, जेल में डालकर मुझे रोक सकते हैं, ऐसे नहीं होगा। मेरा वो इतिहास नहीं है। मैं हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं। मैं हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा। मैं किसी चीज से नहीं डरता हूं। यह सच्चाई है।'

उन्होंने कहा, 'मैंने आप सब से काफी बार बोला है कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है। इसका हमको हर रोज नए-नए मिसाल मिल रहे हैं। सवाल मैंने एक ही पूछा था। मुद्दे पर जाता हूं। अडानी जी सेल कंपनियां हैं। उसमें 20 हजार करोड़ रुपया किसी ने इनवेस्ट किया। अडानी जी का पैसा नहीं है। अडानी जी का बुनियादी ढांचा से जुड़ा व्यवसाय है। पैसे किसी और का है। सवाल यह है कि यह जो 20 हजार करोड़ रुपये है यह किसके हैं। यह सवाल मैंने पूछा था।'

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'मैं संसद में सबूत देकर, जिसे मैंने मीडिया रिपोर्ट से निकाला था, अडानी जी और मोदी जी के रिश्ते के बारे में विस्तार से बोला। नरेंद्र मोदी और अडानी का रिश्ता नया नहीं है। यह रिश्ता पुराना है। जब नरेंद्र मोदी जी गुजरात के सीएम बने थे तबसे रिश्ता है। इसके बहुत सारे पब्लिक सबूत हैं। दोनों लोगों की हवाई जहाज में मैंने फोटो दिखाई थी। नरेंद्र मोदी जी बहुत आराम से जहाज में अपने दोस्त के साथ बैठे हुए थे। यह सवाल मैंने संसद में पूछा।'

मैं गांधी हूं, सावरकर नहीं: राहुल गांधी

कोर्ट में माफी मांगने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है। गांधी माफी नहीं मांगते। उन्होंने आगे कहा, 'देश में लोकतंत्र खत्म किया जा रहा है। संस्थाओं पर दबाव है। मैं अडानी पर सवाल उठाता हूं तो मोदी जी क्यों पैनिक होते हैं। क्योंकि मोदी और अडानी एक ही हैं।'