दिल्ली में कृषि मंत्री तोमर के घर के बाहर ज़ोरदार प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गिरफ्तार
यूथ कांग्रेस ने किसान आंदोलन के समर्थन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर के बाहर थाली बजाकर किया प्रदर्शन, पुलिस ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर के बाहर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास को आज दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यूथ कांग्रेस ने राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर आज देश भर में बीजेपी के मंत्रियों, सांसदों और एनडीए नेताओं के घरों और दफ्तरों पर प्रदर्शन करने का एलान किया है। इसी सिलसिले में आज दिल्ली में युवा कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया, जिसमें आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों की शहादत को भी याद किया गया।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने गिरफ्तारी से पहले केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, 'तुम्हारे हर जुल्म का हिसाब इंकलाब से होगा, किसानों की शहादत का बदला जोरदार होगा।'
तुम्हारे हर जुल्म का हिसाब इंकलाब से होगा,
— Srinivas B V (@srinivasiyc) January 12, 2021
किसानों की शहादत का बदला जोरदार होगा
काले कानून वापिस लो !#KisanMareSarkarSoye pic.twitter.com/8ksQQj14oH
दरअसल, स्वामी विवेकानंद की जयंती को आज देश में राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। इस मौक़े पर यूथ कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में थाली बजाओ-सरकार जगाओ अभियान का एलान किया है। इसी अभियान के तहत यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के मंत्रियों के घर के बाहर थाली बजाकर सांकेतिक हल्ला बोल अभियान छेड़ा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @srinivasiyc जी की अगुवाई में केंद्रीय कृषि मंत्री के आवास को घेरकर युथ कांग्रेस का हल्ला बोल।
— Youth Congress (@IYC) January 12, 2021
57 किसानों की शहादत के बावजूद गहरी नींद में सो रहे हुक्मरानों को थाली बजाकर जगाने का प्रयास।#KisanMareSarkarSoye pic.twitter.com/s2RfRgVBLL
श्रीनिवास की अगुवाई में सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर के बाहर मोदी सरकार और कृषि कानूनों के खिलाफ नारे लगा रहे रहे। श्रीनिवास ने इस दौरान ट्वीट किया कि, '48 दिनों से किसान सड़कों पर है, ये कैसा प्रधानमंत्री है जो उद्योगपतियों के पल्ले में बैठकर 48 दिनों से सो रहा है या सोने की नौटंकी कर रहा है?' इसी दौरान दिल्ली पुलिस ने बलपूर्वक सभी युवा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
48 दिनों से किसान सड़कों पर है,
— Srinivas B V (@srinivasiyc) January 12, 2021
ये कैसा प्रधानमंत्री है जो उद्योगपतियों के पल्ले में बैठकर 48 दिनों से सो रहा है या सोने की नौटंकी कर रहा है ?#KisanMareSarkarSoye
हम न रुकेंगे न डरेंगे : श्रीनिवास
अपनी गिरफ्तारी के बाद श्रीनिवास ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि हम न रुकेंगे और न ही डरेंगे। उन्होंने ट्वीट किया, 'किसान आंदोलन करे तो लाठियां चलाओ, हम उनके लिए इंसाफ मांगे तो गिरफ्तार करो। खैर हम न रुकेंगे और न ही डरेंगे।'
किसान आंदोलन करे तो लाठियां चलाओ,
— Srinivas B V (@srinivasiyc) January 12, 2021
हम उनके लिए इंसाफ मांगे तो गिरफ्तार करो
खैर हम न रुकेंगे और न ही डरेंगे ।#KisanMareSarkarSoye pic.twitter.com/jKo8BGKX9M
इसी के साथ उन्होंने वीडियो भी साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस उन्हें किस तरह जबरन उठाकर बस में बिठा रही है। इस प्रदर्शन के बारे में युवा कांग्रेस की तरफ से किए गए ट्वीट पर तमाम समर्थक और कार्यकर्ता ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।