कोटा से रायपुर लौटेंगे कोचिंग के छात्र

कोटा में फंसे अपने विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार भेज रही हैं बसें

Publish: Apr 25, 2020, 08:34 AM IST

देशव्यापी लॉक डाउन के कारण राजस्थान के कोचिंग हब कोटा में फंसे अपने राज्य के विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने भी बसें भेजने का फैसला किया है। लॉक डाउन के चलते राज्य के करीब 2 हजार विद्यार्थी कोटा में फंस गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य के जनसम्पर्क विभाग के कमिश्नर तरन सिन्हा ने कहा है कि छात्रों को वापस लाने के लिए लगभग 75 बसों को कोटा भेजा जा रहा है। इससे पहले 18 अप्रैल को राज्य के सभी कलेक्टरों को कोटा में फंसे विद्यार्थियों की सूची बनाने को कहा गया था। उन्होंने कहा कि इन बसों के साथ दो राज्य पुलिस के अधिकारी, दो डॉक्टर और एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट भी कोटा जाएंगे।

गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों की समस्याओं और कोटा में पढ़ रहे राज्य के विद्यार्थियों के बारे में बात की थी। कोटा से लाये जाने के बाद विद्यार्थियों की डॉक्टरों द्वारा जांच की जाएगी। इसके बाद ही उन्हें उनके जिलों में भेजा जाएगा।