रेड जोन में गश्त पर रोबोट

इस रोबोट से इस बात पर नजर रखी जा सकती है कि लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं या नहीं।

Publish: May 07, 2020, 09:57 AM IST

कोरना से बचने के लिए इनदिनों नित नए प्रयास किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में चेन्नई पुलिस ने संक्रमण से बचने के लिए एक अनोखा उपाय खोज निकाला है। चेन्नई पुलिस ने रेड जोन में गश्त करने के लिए रिमोट व्हीकल का उपयोग करना शुरू किया है । रिमोट से चलने वाली कार के माध्यम से पुलिस इस यह पता लगाती है कि लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं या नहीं। इस रोबोट को ‘Robot Cop LD’ नाम दिया गया है।

इस वायरलेस रोबोट व्हीकल की खूबी यह है कि इसे रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है, यह बिना किसी वायर के ही कुछ किलोमीटर तक आसानी से संचालित की जा सकती है। इस रोबोट व्हीकल को चलाने के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। कैमरे के अलावा इस रोबोट में सर्विलांस, ग्राउंड लेवल पुलिसिंग और स्थानीय लोगों से बातचीत करने की भी सुविधा दी गई है। इसमें टू वे इंटरकॉम सिस्टम का भी प्रयोग किया गया है, जिससे पुलिस को अनाउंसमेंट करने में आसानी हो। इसमें LED डिस्प्ले भी दिया गया है जिसके माध्यम से किसी भी तरह का जरूरी मैसेज भेजा जा सकता है इस रोबोट से रेड जोन से दूर रहकर ही इस बात पर नजर रखी जा सकती है कि लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं या नहीं। इस रोबोट को तीन अलग-अलग कंपनियों ने मिलकर बनाया है, जिसमें रोबोथॉट्स, साई-फाई इनोवेशन और कालिदाई मोटरवर्क्स शामिल हैं।