Fair n Lovely : फेयर से अफेयर खत्म अब सिर्फ सुहाना सुहाना

हिन्दुस्तान यूनीलीवर अपने ब्रांड फेयर एंड लवली का नाम बदलने जा रहा है। जिसे लेकर अब लोगों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है।

Publish: Jun 27, 2020, 04:37 AM IST

हिन्दुस्तान यूनीलीवर अपने ब्रांड फेयर एंड लवली का नाम बदलने का फैसला किया है। जिसे लेकर अब लोगों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने गीतकार मनोज मुंतशिर ने हिंदुस्तान यूनिलीवर के इस फैसले का स्वागत किया है, मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर खुशी जताई है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने 250 से ज़्यादा गाने लिखे हैं और गोरे रंग की शान में कभी एक शब्द भी नहीं लिखा। मनोज का कहना है कि सुंदरता का रंग से कोई रिश्ता नहीं है। बंद कीजिए ये बताना की सांवली लड़की सुंदर नहीं होती। ‘फेयर एंड लवली’ ने देर से ही सही, अपना नाम बदल के सही कदम उठाया है।’ मनोज का ये ट्वीट ट्रेंड कर रहा है।

सुहाना खान ने किया कंपनी के फैसले का स्वागत

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने इस खबर की जानकारी अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। सुहाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, 'हिंदुस्तान यूनिलीवर ने यह घोषणा की कि वो अपनी स्किन लाइनिंग क्रीम 'फेयर एंड लवली' की रीब्रैंडिंग करेंगे और इसमें से फेयर शब्द को हटा देंगे। कंपनी ने यह वादा भी किया है कि वो यह सजेशन भी हटा देंगे कि कामयाबी किसी तरह से स्किन टोन से जुड़ी हुई है।

'शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हिंदुस्तान यूनिलीवर के बारे में आई इस खबर शेयर किया। गौरतलब है कि उनके पिता शाहरुख खान ने साल 2018 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि सुहाना 'डस्की' हैं। उन्होंने कहा था, 'मैं ईमानदारी से कहूंगा, मेरी बेटी सांवली है, लेकिन वह दुनिया में सुंदर लड़की है, और कोई मुझे इसके बारे में कुछ और नहीं कह सकता'

नया ब्रांड नेम लॉन्च करेगी कंपनी

हिन्दुस्तान यूनीलीवर की ओर से कहा गया है कि फेयर एंड लवली से फेयर शब्द को हटाने की बात चल रही है। नया ब्रांड नेम सभी की मंजूरी के बाद लॉन्च किया जाएगा। कंपनी जो नए नाम के साथ अपने प्रोडक्ट लॉन्च करेगी वो अलग-अलग स्किन टोन वाली महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।

नस्ली मानसिकता के खिलाफ चले अभियान के बाद फैसला

अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद कई देशों में ‘ब्लैक लिव्स मूवमेंट’ के दौरान विरोध प्रदर्शन हुआ था। इस प्रदर्शन के बाद भारत में इस मामले ने तूल पकड़ा और फेयरनेस क्रीम को लेकर विवाद शुरू हो गया था। फेयरनेस क्रीम को लेकर सबसे पहले देव डी फेम बॉलीवुड एक्टर अभय देओल ने रिएक्शन दिया था। अभय ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्रेंड और एनालिलिस के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए थे, जिसमें फेयरनेस प्रोडक्ट्स टॉप पर थे।