Kanha National Park: पिकनिक पर गजराज

Beauty Teatment for Elephants: कान्हा नेशनल पार्क में हाथियों के लिए कैंप का आयोजन, स्पेशल खाने के साथ मालिश और ब्यूटी ट्रीटमेंट का इतंजाम

Updated: Aug 06, 2020, 10:20 PM IST

photo courtesy : dna
photo courtesy : dna

मध्यप्रदेश के मंडला स्थिति कान्हा टाइगर रिजर्व के 16 हाथियों के लिये 6 अगस्त से 12 अगस्त तक रिजुविनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। हाथियों में नई ऊर्जा के संचार और उन्हें मानसिक आराम देने के उद्देश्य से इस कैंप का आयोजन हर साल किया जाता है। इस बार सूपखार क्षेत्र में होने वाले कैंप में हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा। कैंप में मौजूद सभी हाथियों को अतिरिक्त खुराक, विटामिन, मिनरल, फल जैसी चीजें परोसी जायेंगी।

हाथियों और महावतों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण

कोरोना के चलते इस कैंप में हाथियों की सेवा में लगे सभी महावतों और चारा कटरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। कान्हा टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा इन हाथियों का उपयोग वन्यप्राणियों की सुरक्षा गश्ती, रेस्क्यू ऑपरेशन, बाघ उपचार, ट्रांसलोकेशन, वन्य प्राणी अनुश्रवण जैसे कार्यो में किया जाता है।

नीम और अरंडी के तेल से होगी हाथियों की मालिश

कान्हा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति से मिली जानकारी के अनुसार रिजुविनेशन कैंप के दौरान हाथियों को पूरा आराम दिया जाएगा। कैंप में मौजूद सभी महावत और चारा कटर हाथियों की विशेष सेवा करेंगे। इस रिजुविनेशन कैंप में रोजाना सुबह हाथियों को नहलाकर उनके पैर में नीम के तेल और सिर में अरण्डी के तेल की मालिश की जायेगी।

कैंप में हाथियों का नाश्ता, लंच और डिनर होगा खास

मालिश के बाद हाथियों को गन्ना, केला, मक्का, आम, अन्नानास, नारियल खिलाकर जंगल में छोड़ा जायेगा। वहीं दोपहर में जंगल से वापस नहलाकर कैंप में लाने के बाद उन्हें रोटी, गुड़, नारियल, पपीते का लंच करवाया जायेगा। कैंप में एक-एक हाथी को 10 किलो फल और 10 किलो रोटी खिलाई जाती हैं। दोपहर का खाना खिलाने के बाद हाथियों को दोबारा जंगल में छोड़ दिया जायेगा।

हाथियों के ब्यूटी ट्रीटमेंट का होगा इतंजाम

रिजुविनेशन कैंप के दौरान हाथियों का ब्लड टेस्ट भी किया जायेगा। इस दौरान हाथियों के नाखूनों की ट्रिमिंग, दांतों की आवश्यकतानुसार कटाई की जाएगी। अक्सर हाथियों के पेट में वर्म याने कीड़े की शिकायत पाई जाती है, इससे निपटने के लिए हाथियों को पेट के कीड़ों की सफाई के लिए भी दवा दी जाएगी।

हाथियों की वंश वृद्धि में सहायक होते हैं रिजुविनेशन कैंप  

इन हाथियों का उपयोग गश्त के लिए किया जाता है। रिजुविनेशन कैंप के माध्यम से हाथियों में नई ऊर्जा का संचार होता है। कान्हा नेशनल पार्क में साल भर ये हाथी जंगलों की रखवाली और पर्यटकों की सेवा करते हैं। पार्क पिछले करीब 10 साल से इस तरह के विशेष कैंप का आयोजन कर रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि हाथी एक सामाजिक प्राणी है, इसे केवल समूह में रहना पसंद है। इस तरह के रिजुविनेशन कैंप हाथियों की वंश वृद्धि में भी सहायक होते हैं।