कुदरत और कुदूरत
बेपनाह ख़ूबसूरत कश्मीर के सीने में दर्द के घुमड़ते बादल
4. ये फूलों की चमक बिखेरता गुलमर्ग है
कश्मीरी भाषा में गुल का अर्थ फूल और मर्ग का मतलब चमक है। इसलिए इस जगह का नाम गुलमर्ग पड़ा। फूलों से सजी इस वादी में कहां पैर रखें कि फूल बरबाद न हो जाएं, ऐसा लगता है। श्रीनगर से सटे इस इलाके में अनंतनाग सा पानी तो नहीं पर पेड़ पौधे और प्रकृति की अनंत छटा है। यह इलाका आमतौर पर शांत इलाकों में गिना जाता है।