अंतरिक्ष से सूर्योदय की लुभावनी तस्वीरें

हर 90 मिनट में अंतरिक्ष यात्री सूर्योदय का साक्षी बनते हैं, एक दिन में वहां होते हैं कुल 16 सूर्योदय

Updated: Jul 29, 2020, 01:18 AM IST

Previous
हर 90 मिनट में होता है सूर्योदय
3 / 3

3. हर 90 मिनट में होता है सूर्योदय

अंतरिक्ष यात्री बॉब बेहेनकेन और डग हर्ले इसी साल मई में निजी अंतरिक्ष यान स्पेसएक्स की पहली चालक दल के साथ अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हुए थे। 2 अगस्त को उनके पृथ्वी पर लौटने की उम्मीद है। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन हर 90 मिनट में पृथ्वी की परिक्रमा करता है। अर्थात हर 90 मिनट में अंतरिक्ष यात्री सूर्योदय का साक्षी बनते हैं। इस तरह एक दिन में वहां कुल 16 सूर्योदय होते हैं।