नाग पंचमी पर भगवान नागचंद्रेश्वर के दुर्लभ दर्शन, साल में एक बार खुलता है मंदिर का पट, पूरी होती है मनोकामना

शिवजी को अपनी तपस्या से प्रसन्न करके सर्पों के राजा तक्षक ने पाया था अमरता का वरदान, शिव सानिध्य में रहने के लिए मंदिर में करते हैं निवास, महाकाल के एकांत वास में विघ्न ना हो इसलिए केवल नागपंचमी पर देते हैं नागचंद्रेश्वर के रूप में दर्शन

Updated: Aug 13, 2021, 07:21 AM IST

Previous
भक्तों ने ऑनलाइन किए नागचंद्रेश्वर और बाबा महाकाल के दर्शन
4 / 4

4. भक्तों ने ऑनलाइन किए नागचंद्रेश्वर और बाबा महाकाल के दर्शन

सामान्य तौर पर साल में एक बार खुलने वाले भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर का पट रात्री 12 बजे से 24 घंटों के लिए खोल दिया जाता था। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से श्रद्धालुओं के प्रवेश पर बैन लगा है। ऑनलाइन दर्शन के लिए हरसिद्धि चौराहे पर दो स्क्रीन, कार्तिकेय मंडप, महाकाल टनल, अन्नक्षेत्र के बाहर औऱ मंदिर के बाहर बनी पुलिस चौकी के पास एक-एक मेगा LED स्क्रीन के माध्यम से श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिया। नागपंचमी पर मंदिर पहुंचे भक्तों ने भगवान नागचंद्रेश्वर के साथ-साथ बाबा महाकाल के दर्शन भी ऑनलाइन किए।