Congress CWC : केंद्र सरकार मुनाफाखोर  

कांग्रेस कार्य समिति ने मांग की है कि प्रति व्यक्ति दियेे जाने वाला पांच किलो अतिरिक्त अनाज की अवधि को जून से बढ़ा कर सितम्बर कर दिया जाए

Publish: Jun 24, 2020, 08:42 AM IST

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक सोमवार दोपहर को सोनिया गांधी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। वर्किंग कमेटी की इस बैठक के बाद जारी वक्‍तव्‍य में कहा गया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लूट खसोट कर मुनाफाखोरी कर रही है।

कांग्रेस ने देश भर में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल - डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार को जमकर घेरा। कांग्रेस ने कहा है कि ' केंद्र सरकार ने 2014 में पेट्रोल पर 9.20 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल में 3.46 रुपए प्रति लीटर पर उत्पाद शुल्क में पेट्रोल पर 23.78 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल पर 28.37 रुपए प्रति लीटर अधिक बढ़ोतरी की है। कांग्रेस के मुताबिक डीज़ल पर उत्पाद शुल्क में 820 प्रतिशत और पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 258 प्रतिशत की बढ़ोतरी समझ से परे है।

कांग्रेस ने सरकार को राजधर्म की याद दिलाई

कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और कम्‍युनिकेशन डिपार्टमेंट के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में मोदी सरकार को राज धर्म की याद दिलाई है। कांग्रेस का कहना है कि किसी भी सरकार को अपने लोगों पर इस तरह का अस्वीकार्य आर्थिक दबाव नहीं डालना चाहिए। कांग्रेस ने कहा है कि जब वैश्विक महामारी के कारण आर्थिक प्रभाव व्यापार को नष्ट कर रहे हों, और मध्यम वर्ग की आय और बचत को तेज़ी से खत्म कर रहा हो। ऐसे हाल में सरकार ने अगर बिना विचारे उठाए गए कदमों में सुधार नहीं किया तो इसके विध्वंसकारी परिणाम निकलेंगे।

सरकार ने 6 वर्षों पेट्रोल डीज़ल पर 12 बार उत्पाद शुल्क बढ़ाया

कांग्रेस कार्य समिति ने केंद्र सरकार को पेट्रोल - डीज़ल के बढ़ते दामों को लेकर घेरा है। कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाए हुए कहा है कि वर्तमान सरकार ने पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा नागरिकों को कम कीमतों का लाभ पहुंचाने के रास्ते पर चलने की बजाय, पिछले छह वर्षों में 12 दफा पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने का विकल्प चुना है। कांग्रेस ने कहा कि पिछले छह वर्षों में केंद्र सरकार ने  अकेले पेट्रोल और डीज़ल पर 18 लाख करोड़ रुपए की चौंका देने वाली राशि वसूली। कांग्रेस ने सरकार को याद दिलाया कि पैसा लोगों का है और शुल्क लोगों के हितों के लिए लगाए जाते हैं। लेकिन खास तौर पर एक महामारी के दौरान पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में वृद्धि प्रशासनिक निष्ठूरता और अन्याय को दर्शाती है।

 

हर व्यक्ति को पांच किलो अतिरिक्त अनाज सितम्बर तक मिले

कांग्रेस कार्य समिति ने सरकार से यह मांग की है कि प्रति व्यक्ति पांच किलो दिया जाने वाला अतिरिक्त अनाज की अवधि को जून से बढ़ा कर सितम्बर कर दिया जाए। कांग्रेस ने यह भी मांग की है कि ऐसे प्रवासी जो कि अभी केंद्र और राज्य सरकार की योजना के तहत खाद्यान्न के हकदार नहीं है उन्हें भी पांच किलो अतिरिक्त अनाज सितम्बर तक प्रदान की जाए। इसके अलावा कांग्रेस ने मोदी सरकार के आर्थिक पैकेज को छलावा बताते हुए कहा कि यह आर्थिक सहायता के नाम पर बड़े पैमाने पर केवल ऋण विकल्प ही दिए गए हैं। कांग्रेस ने केंद्र सरकार गरीबों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर कर अर्थव्यवस्था में विश्वास जगाने का आग्रह किया है।