अनुमति दो, कांग्रेस मजदूरों को घर पहुंचाएगी

lockdown 4.0 : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मांगी बसों की अनुमति

Publish: May 18, 2020, 12:16 AM IST

कोरोना महामारी से निपटने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन 3.0 का आज आखिरी दिन है। तय कार्यक्रम के अनुसार आज केंद्र सरकार लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइन जारी की जाएगी। इसमें खुलासा होगा कि किस जोन में क्‍या गतिविधियां चलाई जा सकेगी।

Click  Lockdown 4.0 : 'शुक्रिया, मेरे नेता राहुल गांधी जी'

यह गाइड लाइन तो जल्‍द आएगी मगर सबसे बड़ी समस्‍या प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी की है। यूपी की सख्‍ती के बाद दिल्‍ली सीमा पर मजदूरों की भीड़ है। प्रवासी श्रमिकों की समस्‍या को उठाते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है कि यूपी के हर बॉर्डर पर बहुत मजदूर मौजूद हैं। वो धूप में पैदल चल रहे हैं, आज वो घंटों खड़े रखे जा रहे हैं। उन्हें अंदर आने नहीं दिया जा रहा। उनके पास पिछले 50 दिनों से कोई काम नहीं है। जीविका ठप पड़ी है।

Click  यूपी में मजदूरों को नो इंट्री

हम जो भी योजनाएं बना रहे हैं उनमें उनके लिए कुछ सोचा ही नहीं जा रहा। मजदूरों को घर भिजवाने के लिए कोरी घोषणाएं और ओछी राजनीति से काम नहीं चलेगा। ज्यादा ट्रेनें चलाइए, बसें चलाइए। हमने 1000 बसों की परमिशन मांगी है हमें सेवा करने दीजिए।