Amit Shah: लॉकडाउन में हमसे गलतियां हुई होंगी लेकिन निष्ठा साफ थी

BJP Politics : केंद्र की मोदी सरकार ने 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए का पैकेज देने का एलान किया है पर विपक्ष ने कुछ नहीं किया

Publish: Jun 10, 2020, 02:54 AM IST

 

केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी नेता अमित शाह ने सोमवार को ओडिशा में वर्चुअल रैली में कहा कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने और प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर हमसे गलती हुई होगी, कुछ कमी रह गई होगी, लेकिन हमारी निष्ठा साफ थी। हम कहीं कम पड़ गए होंगे, कुछ नहीं कर पाए होंगे पर विपक्ष ने क्या किया? उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इंटरव्यू के अलावा कुछ नहीं किया है।

ओडिशा में वर्चुअल रैली में शाह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए का पैकेज देने का एलान किया है पर विपक्ष ने कुछ नहीं किया। कुछ वक्रद्रष्टा लोग हैं, जो विपक्ष के लोग हैं। मैं उनको सवाल पूछना चाहता हुं, हमारी तो कहीं चूक भी हुई होगी, पर हमारी निष्ठा बराबर थी। हमसे गलती हुई होगी, हम कहीं कम पड़ गए होंगे, कुछ नहीं कर पाए होंगे, मगर आपने (कांग्रेस) क्या किया? कोई स्वीडन में बात करता है, अंग्रेजी में, देश की कोरोना की लड़ाई लड़ने के लिए। कोई अमेरिका में बात करता है। आपने क्या किया?'

अमित शाह ने बताया कि वे जनता को हिसाब देने आए हैं। उन्होंने कहा, 'मैं हिसाब देने आया हूं। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जैसे ही कोरोना की आफत आई तो देश के 60 करोड़ लोगों के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ का पैकेज देश कि जनता के लिए दिया। आप (कांग्रेस) हमसे सवाल पूछते हैं? आपने क्या किया ये हिसाब तो देश की जनता को दो जरा।'