India-China Border Tension : कांग्रेस ने पूछा चुप क्यों PM, जेपी नड्डा बोले देश सुरक्षित
china border news : कांग्रेस ने कहा चीन सीमा विवाद पर उठाए सरकार पर सवाल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिया जवाब

भारत-चीन सीमा पर पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में सोमवार की रात हिंसा झड़प में भारतीय सेना के 20 सैनिक शहीद हो गए। इसके बाद लगातार देश में उच्चस्तरीय बैठकों का दौर जारी है। कांग्रेस ने सवाल किया है कि चीनी सेना ने गालवान घाटी में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दी सैनिकों को मार डाला है। इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? इस बीच, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भारत की सीमा पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरी तरह से सुरक्षित है और सुरक्षित रहेगा। भारतीय सेना ने चीन का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
चीन से सीमा विवाद पर कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि पिछले पांच दशकों में एलएसी (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) पर सेना का एक भी जवान शहीद नहीं हुआ। लेकिन सोमवार देर रात हुई हिंसक झड़प में भारत को अपने तीन सपूत खोने पड़ गए। कांग्रेस ने कहा है कि भारत की सुरक्षा व क्षेत्रीय अखंडता से कोई समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता। मोदी सरकार को यह याद रखना होगा कि संसदीय प्रणाली में शासकों की गोपनीयता का कोई स्थान नहीं है। सीमा पर जवानों की शहादत की खबर सुनने के बाद पूरा देश शोक में है। इसके साथ ही लोगों के अंदर चीनी सेना द्वारा किए गए नृशंस कृत्य पर गुस्सा भी भरा हुआ है।
कांग्रेस ने पूछा है कि अगर हमारे अधिकारी और सैनिकों के शहीद होने का यह वाकया कल रात हुआ था, तो आज कथित तौर से 12.52 बजे दोपहर बयान क्यों जारी किया गया और 16 मिनट बाद ही यानि 1.08 बजे दोपहर बयान क्यों बदला गया?
इसके पीछे क्या कारण है? पीएम ने अप्रैल व मई 2020 से चीनी सेना द्वारा हमारे क्षेत्र पर कब्जे बारे चुप्पी बनाए रखी है क्या अब आगे बढ़कर देश को यह बताने का साहस करेंगे कि अप्रैल/मई 2020 से अब तक भारत की सीमा के कितने क्षेत्र में चीन ने अवैध कब्जा कर लिया है? क्या प्रधानमंत्री बताएंगे कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता के लिए पैदा हुई इस चुनौतीपूर्ण व गंभीर स्थिति से निपटने के लिए भारत सरकार की नीति क्या है? क्या देश को बताएँगे कि हमारे फ़ौजी ऐसे समय में कैसे शहीद हो सकते हैं जब चीनी सेना कथित तौर पर गलवान घाटी के हमारे क्षेत्र से कब्जा छोड़ वापस जा रही थी? केंद्र बताए कि हमारे अधिकारी और सैनिक कैसे और किन परिस्थितियों में शहीद हुए?
हमारे पास राजनीतिक इच्छा शक्ति : जेपी नड्डा
जवाब में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की वर्चुअल रैली में कहा कि मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के क्षेत्रीय अखंडता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हमारे पास राजनीतिक इच्छा शक्ति है और हमारी सेना पूरी तरह से किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए तैयार है। कोई भी पीएम मोदी के भारत को बुरी आंख से नहीं देख सकता है।
#WATCH Borders of India will remain intact&are intact under leadership of PM. During de-escalation process underway in Galwan Valley, Ladakh, violent face-off took place with Chinese Army. Indian Army gave befitting reply. Unfortunately, we lost our 3 army men: BJP Pres JP Nadda pic.twitter.com/kpUiAnONcF
— ANI (@ANI) June 16, 2020