MP Congress : मुकुल वासनिक कल करेंगे उपचुनाव तैयारियों की समीक्षा
MP Assembly By Election : कांग्रेस ने 24 विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व मंत्रियों को बनाया प्रभारी

एमपी में संगठन को मजबूत करने के साथ ही कांग्रेस ने उपचुनाव में उतरने की मैदानी तैयारी पूरी कर ली है। इसी सिलसिले में कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक 5 जुलाई को भोपाल आ रहे हैं। वे कल उप चुनाव में प्रभारी बनाए गए नेताओं के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने संगठन को ऊर्जा देने के लिए बीते एक माह में अनेक पदों पर नई नियुक्तियां की है। अभी संगठन का फोकस 24 विधानसभा क्षेत्रों पर है जहां कुछ माह में चुनाव होने हैं। उपचुनाव में पूरी ताकत से उतरने के लिए कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे नेताओं को एक-एक विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। साथ ही वर्तमान विधायकों, पूर्व विधायकों और पूर्व में चुनाव लड़ चुके नेताओं को भी उनके प्रभाव क्षेत्र का जिम्मा दिया गया है। ये प्रभारी नेता अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में प्रचार का जिम्मा संभालेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में रविवार को होने वाली बैठक में ये प्रभारी नेता उपस्थिति रहेंगे। बैठक में मुकुल वासनिक के साथ प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और अन्य वरिष्ठ नेता भी रहेंगे।