BJP MLA बोले किसान परेशान और मंत्री गोविंद राजपूत फोन नहीं उठाते

कोलारस मंडी में चना न खरीदे जाने से नाराज किसानों के बीच पहुंचे भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा सीएम के सामने उठाउंगा मुद्दा कोलारस मंडी से किसानों को बिना चना खरीदी के वापस लौटाया

Publish: Jun 17, 2020, 01:16 AM IST

कोलारस में किसानों की परेशानी को देखते हुए मंडी पहुंचे भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को अपनी ही सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कारण शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। सोमवार को कोलारस मंडी में चना न खरीदे जाने से नाराज किसानों के बीच पहुंचे भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के सामने जब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का जिक्र हुआ तो उन्‍होंने कहा कि मंत्री को फोन लगाओ तो उन्हें उठाने की फुर्सत नहीं है। परेशान विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने किसानों को यह कह कर अपनी लाज बचाई कि अब मैं इस संबंध में मुख्यमंत्री से ही बात करूंगा।

कोलारस में चना खरीदी के आखिरी दिन 15 जून को 100 किसानों का चना खरीदे बिना लौटा दिया गया। इन किसानों का चना भीग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस मंडी में समर्थन मूल्य पर खरीदा 10 हजार क्विंटल चना रविवार की शाम बारिश में भीग गया है। जिन किसानों का चना खरीदा गया है वे भी परेशान हैं क्‍योंकि गोदाम में पहुंचने तक उन्‍हें भुगतान नहीं होगा और चने भीग जाने से उनके गोदाम में सही स्थिति में पहुंचना संभव नहीं है। भीगने के कारण यह चना अब अंकुरित हो कर सड़ने के कगार पर पहुंच गया है।

किसानों की परेशानी जान कर विधायक वीरेंद्र रघुवंशी मंडी पहुंचे जरूर लेकिन अपनी सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की अनदेखी से वे किसानों की समस्‍या का समाधान किए बगैर लौट गए।