Rahul Gandhi : PM नरेंद्र मोदी ने सरेंडर की भारत की जमीन

India and china dispute : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूछा कि हमारे सैनिक क्यों और कहां शहीद हुए?

Publish: Jun 21, 2020, 03:03 AM IST

सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर कि चीन ने भारतीय सीमा में कोई घुसपैठ नहीं कि है, राहुल गांधी ने सरकार से तीखे प्रश्न किए हैं। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर पूछा है कि यदि धरती चीन की थी तो हमारे सैनिक क्यों और कहां शहीद हुए? उन्होंने आरोप लगाए हैं कि पीएम ने चीन के आक्रामक रूख के चलते भारतीय इलाकों को सरेंडर कर दिया है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भी पूछे हैं कि क्या झड़प के दौरान भारतीय सैनिक चीनी क्षेत्र में थे?

दरअसल, चीन और भारत के बीच सोमवार रात हुए हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस दौरान मोदी ने कहा था कि, 'चीन ने न तो भारतीय सीमा के अंदर घुसपैठ की है और न हीं हमारे किसी पोस्ट पर कब्जा किया है। लद्दाख में लाइन ऑफ कंट्रोल पर चीन ने जो किया है, उससे पूरा देश आक्रोशित है। भारत शांति व मित्रता चाहता है, लेकिन उसकी संप्रभुता सर्वोपरि है।' मोदी के इस बयान के बाद सरकार खुद सवालों के घेरे में आ गयी है। मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री ने चीन के आक्रामक रूख के चलते भारतीय इलाकों को सरेंडर कर दिया है।

 

 

वहीं इस बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। तिवारी ने ट्वीट कर पूछा, 'क्या भारतीय सैनिक चीनी क्षेत्र में थे? अब भारत के हिसाब से एलएसी क्या है? भारतीय सैनिकों को भारतीय इलाके में या चीनी इलाके में बंदी बनाया गया था? गलवान घाटी एलएसी के चीनी साइड या भारतीय साइड में स्थित है?