Sitaram Yechuri : पीएम मोदी के निजी ट्रस्ट में जा रहा है तेल कंपनियों के मुनाफे का पैसा

Sitaram Yeturi : मुनाफा कमाने वाली तेल कंपनियों से मोदी के निजी ट्रस्ट को चंदा के रूप में मिल रहा है फायदा, इसलिए दाम बढ़ाने पर रोक नहीं

Publish: Jun 22, 2020, 04:20 AM IST

Photo courtesy : zee news
Photo courtesy : zee news

सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी ने लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों पर केंद्र सरकार की आलोचना की है। येचुरी ने सरकार को आमलोगों पर पड़ रहे अतिरिक्त भार को कम करने की नसीहत भी दी है। उन्होंने कहा है कि ये आमलोगों की आजीविका का निर्दयतापूर्ण विनाश है। पहले ही लोग अनियोजित लॉकडाउन की वजह से परेशान थे, ऊपर से महंगाई बढ़ाने की ये कोशिश ठीक नहीं है।बल्कि केंद्र सरकार को इस लॉकडाउन के बाद  गिरते आर्थिक हालात को देखते हुए राहत प्रदान करने की कोशिश करनी चाहिए थी। 

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। देशभर में पेट्रोल - डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज लगातार 15 वें दिन पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तेल की तमाम मार्केटिंग कम्पनियों ने आज पंद्रहवें दिन पेट्रोल डीज़ल के दामों में वृद्धि की है। ये हालात तब हैं जब अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में सीपीआईएम नेता येचुरी ने सरकार की आलोचना करते हुए लोगों पर से महंगाई की मार कम करने के लिए कहा है।

तेल कंपनियां मोदी के प्राइवेट फंड में दान करती हैं
लगातार बढ़ते हुए पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों को लेकर सीताराम येचुरी ने अपने एक और ट्वीट में प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा है कि तेल कंपनियां जो कि बढ़ती कीमतों के कारण मुनाफा कमा रही हैं वे सब मोदी के प्राइवेट फंड में प्रमुख डोनर हैं। येचुरी ने कीमतें बढ़ाने के बनिस्बत उन हजारों करोड़ों रूपए से लोगों को पैसे और मुफ्त भोजन मुहैया कराने के लिए कहा है।

Oil retail corporates who make super profits from these hikes are also major donors to Modi’s private trust fund. Spend these thousands of crores of rupees for much needed cash transfers and free food. These are urgently needed to let people live. https://t.co/ytkzKTbSBX

— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) June 21, 2020