CSK vs GT: रवींद्र जडेजा ने किया कमाल, सीएसके बना विजेता, गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट से हराया

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पाचवीं बार चैंपियन बन गई है।

Updated: May 30, 2023, 02:05 AM IST

अहमदाबाद।आईपीएल 2023 के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से था। यह मैच रविवार को ही खेला जाना था। हालांकि, बारिश की वजह से 28 मई का दिन धुल गया। अब यह मैच रिजर्व-डे यानी आज खेला गया। सोमवार को चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। इसके बाद बारिश के कराण डकवर्थ लुईस नियम से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। इसे आखिरी गेंद पर सीएसके ने हासिल कर लिया।

सीएसके की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर कुल 10 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। धोनी की कप्तानी वाली सीएसके पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही है। 

आईपीएल 2023 के सीजन में बल्लेबाजों ने खूब छक्के लगाए। नतीजा ये हुआ कि इस सीजन में छक्कों का रिकॉर्ड टूट गया। आईपीएल 2023 में कुल 1124 छक्के लगे। इससे पिछला रिकॉर्ड 2022 के सीजन के नाम था, जिसमें दस टीमों के बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 1062 सिक्स उड़ाए थे।  

आईपीएल 2023 में कुल 12 शतक लगे हैं, जो किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा है। इससे पहले सबसे ज्यादा 8 शतक आईपीएल 2022 में लगे थे।