IPL 2020: सुरेश रैना के बाद हरभजन भी आईपीएल से बाहर
Chennai Super kings: ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह आईपीएल 2020 में नहीं आएंगे नजर, सीएसके को दूसरा झटका

नई दिल्ली। आईपीएल के आगामी संस्करण के आगाज़ से पहले ही चेन्नई सुपरकिंग्स को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स की मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रही हैं। पहले टीम के 13 सदस्यों को कोरोना से संक्रमित होने की खबर आई, फिर उसके बाद रैना टीम का साथ छोड़कर भारत वापस आ गए।
पिछले कुछ समय से लगातार यह अटकलें चल रही थीं कि रैना के बाद अब हरभजन सिंह भी आईपीएल न खेलने का मन बना सकते हैं। और आखिरकार हरभजन सिंह ने भी आईपीएल से बाहर होने का फैसला कर लिया है। हरभजन ने टूर्नामेंट में न खेलने का कारण व्यक्तिगत ही बताया है।
बता दें कि हरभजन सिंह का चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ 2 करोड़ में करार हुआ है। पहले टीम में कोरोना के आगमन और फिर रैना की वापसी के बाद हरभजन की मनाही के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए मुश्किलें दिनोदिन बढ़ती ही जा रही हैं।