BCCI : हेमांग अमीन बीसीसीआई के नए सीईओ

Hemang Amin : राहुल जौहरी की जगह लेंगे हेमांग अमीन, वित्तीय जानकारी लीक करने के आरोप के बाद जौहरी का इस्‍तीफा

Publish: Jul 15, 2020, 03:23 AM IST

courtesy : sports
courtesy : sports

BCCI के पूर्व सीईओ राहुल जौहरी के इस्तीफे के बाद हेमांग अमीन को बीसीसीआई का अंतरिम सीईओ बनाया गया है। हेमांग अमीन वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग के सीओओ हैं। हेमांग इस पद पर राहुल जौहरी की जगह लेंगे। बीते गुरूवार को ही राहुल जौहरी बीसीसीआई के सीईओ पद से अपदस्थ हुए हैं। जौहरी पर बीसीसीआई की गोपनीय वित्तीय जानकारी लीक करने का आरोप है। जिस वजह से जौहरी को बीसीसीआई से अपना नाता तोडना पड़ा। 

आईपीएल का पैसा पुलवामा शहीदों के नाम किया 

नवनियुक्त बीसीसीआई सीईओ हेमांग अमीन ने हर वर्ष आयोजित होने वाले आईपीएल के उद्घाटन समारोह पर पिछले साल रोक लगा दी थी। उद्घाटन समारोह में खर्च होने वाली धनराशि को अमीन ने पुलवामा शहीदों को समर्पित किया गया था। इसके लिए अमीन की काफी प्रशंसा भी हुई थी। 

 

विवादित रहा जौहरी का कार्यकाल 

पूर्व सीईओ राहुल जौहरी ने अपना कार्यकाल 1 जून 2016 को संभाला था। जौहरी के ऊपर बीसीआई की गोपनीय वित्तीय जानकारी लीक करने का आरोप तो था ही इसके साथ ही जौहरी का पूरा कार्यकाल ही विवादों के साये में गुज़रा। मी टू आंदोलन के दौरान जौहरी के ऊपर यौन शोषण का आरोप भी लगा था। शीर्ष अदालत ने इसके लिए बीसीसीआई का प्रशासनिक कार्यभार देख रही सीओए को एक जांच समिति भी गठित करने के निर्देश दिए थे। हालांकि राहुल जौहरी अपने ऊपर लगे आरोपों से बच निकले थे। और जौहरी को जांच समिति ने क्लीन चिट दे दी थी।