वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पहला ही मैच हारा भारत, जिम्बाब्वे ने 13 रन से दी शिकस्त
जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 115 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 116 रन बनाने थे। लेकिन टीम इंडिया 19.5 ओवर में 102 रन ही बना सकी।
टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत को पहले ही मैच में जिम्बाब्वे से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। हरारे में जिम्बाब्वे ने 5 टी-20 की सीरीज का पहला मैच 13 रन से जीत लिया। टीम के कप्तान सिकंदर रजा और तेंदाई चतारा ने 3 विकेट लिए। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय टीम 116 रन का टारगेट चेज नहीं कर सकी।
शनिवार को टॉस जीतकर भारत ने फील्डिंग चुनी थी। जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 115 रन बनाए। विकेटकीपर क्लाइव मदांदे ने नाबाद 29 रन बनाए, उन्होंने 10वें विकेट के लिए तेंदाई चतारा के साथ 25 रन की अहम पार्टनरशिप की थी।
वहीं, टीम इंडिया 19.5 ओवर में 102 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर आखिर में 27 रन बनाकर आउट हुए। आवेश खान ने 16 रन का योगदान दिया। बाकी 8 कोई भी बैटर 7 से ज्यादा रन नहीं बना सका।
टीम इंडिया को 12 बॉल पर 18 रन की जरूरत थी। यहां ब्लेसिंग मुजरबानी ने 19वें ओवर में 2 ही रन दिए। आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी। वॉशिंगटन सुंदर ने पूरी कोशिश की, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। वह 27 रन बनाकर तेंदाई चतारा का शिकार हुए, चतारा ने 3 विकेट लिए।