IPL 2020: सुपर ओवर में जीती दिल्ली कैपिटल्स

KXI VS DC: दिल्ली और पंजाब के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला, किंग्स इलेवन पंजाब पर भारी पड़ी दिल्ली कैपिटल्स

Updated: Sep 21, 2020, 11:06 PM IST

नई दिल्ली। आईपीएल के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हरा दिया। दोनों ही टीमों के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला टाई रहा। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए थे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब को आखिरी ओवर की अंतिम दो गेंदों में महज़ एक रन बनाना था। लेकिन दिल्ली की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करने वाले स्टोइनिस ने गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखाते हुए आखिरी दो गेंदों में दो विकेट झटक लिए। अन्तिम दो गेंदों में मयंक अग्रवाल और जॉर्डन आउट हो गए। जिस वजह से खेल सुपर ओवर तक जा पहुंचा। 

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के शुरुआती चार बल्लेबाज़ महज़ 35 रनों पर ढेर हो गए। लोकेश राहुल ने शुरू में तो काफी सधि हुई बल्लेबाज़ी की। लेकिन राहुल अपनी पारी में महज़ 19 रन ही जोड़ पाए। लेकिन दूसरी तरफ मयंक अग्रवाल एक छोड़ से डटे रहे। मयंक अग्रवाल के 60 गेंदों में 89 रनों की पारी के बदौलत पंजाब की टीम खेल में वापिस आ गई। लेकिन आखिरी लम्हों में मैच का पासा पलट गया।

दिल्ली की ओर से रबाडा, स्टोइनीस और अश्विन ने दो दो विकेट लिए। मोहित शर्मा दिल्ली के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्हें पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज़ केएल राहुल का एकमात्र विकेट तो लिया लेकिन चार ओवर में शर्मा ने 45 रन लूटा डाले।

सुपर ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करने आई पंजाब की टीम महज़ दो रन ही बना सकी। हैरान करने वाली बात यह रही कि पूरी पारी में टीम की ओर से शानदार बल्लेबाजी करने वाले मयंक अग्रवाल को बल्लेबाज़ी करने के लिए नहीं भेजा गया। पंजाब का यह फैसला भारी पड़ गया और रवाडा ने पहले लोकेश राहुल और फिर करुण नायर को आउट कर दिया। सुपर ओवर में तीसरे बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल एक गेंद भी नहीं खेल पाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स को एक ओवर में महज़ तीन रन बनाने थे। पंजाब ने मोहम्मद शामी को गेंद थमाई थी लेकिन पहली गेंद डॉट फेंकने के बाद शामी ने एक वाइड फेंक दिया। दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने दो रन लेकर मैच को दिल्ली के नाम कर दिया।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवर में महज़ 157 रन ही स्कोर बोर्ड पर टांग पाई थी। बैटिंग ऑर्डर के पहले तीन खिलाड़ी पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और हेटमयर सस्ते में चलते बने। लेकिन श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने बल्लेबाज़ी को संभाला। दोनों ने मिलकर 73 रनों की साझेदारी की। स्टोइनिस की 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 53 रनों की पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स स्कोर बोर्ड पर 157 रन जोड़ पाई। 

पंजाब की तरफ से मोहम्मद शामी सबसे सफल गेंदबाज रहे। शामी ने 4 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं कोट्रेल ने दो तो रवि बिश्नोई को एक विकेट मिला। पंजाब की तरफ से सबसे महंगे गेंदबाज क्रिस जॉर्डन साबित हुए। जॉर्डन ने 4 ओवर में बिना किसी विकेट लिए 56 रन खर्च कर डाले।