ICC के निर्विरोध चेयरमैन बने जय शाह, अरुण जेटली के बेटे को बनाया जा सकता है BCCI का सचिव
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह अब वर्ल्ड क्रिकेट के बॉस बन गए हैं। उन्होंने आईसीसी चेयरमैन पद का चुनाव निर्विरोध रहकर जीत लिया है। जय शाह अब आईसीसी के नए चेयरमैन होंगे।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह अब वर्ल्ड क्रिकेट के बॉस बन गए हैं। उन्होंने आईसीसी चेयरमैन पद का चुनाव निर्विरोध रहकर जीत लिया है। जय शाह अब आईसीसी के नए चेयरमैन होंगे।
आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने अपने तीसरे कार्यकाल के नामांकन नहीं भरने का फैसला किया था। उनके इस फैसले के बाद यह पद खाली हो गया था। बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को पूरा हो जाएगा। जय शाह 1 दिसंबर को अपना कार्यभार संभालेंगे।
बता दें कि आईसीसी चेयरमैन के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 अगस्त थी। जय शाह ने आवेदन भरकर अपनी चुनौती पेश की। उनके सामने किसी और ने चुनाव नहीं लड़ा। वह निर्विरोध रहकर चुनाव जीत गए। 35 साल की उम्र में वह आईसीसी के इतिहास में सबसे कम उम्र के बॉस बन गए।
अब तक 4 भारतीय आईसीसी चीफ का पद संभाल चुके हैं। जगमोहन डालमिया 1997-2000 तक, शरद पवार 2010-2012 तक, एन श्रीनिवासन 2014-15 तक और शशांक मनोहर 2015-2020 तक आईसीसी अध्यक्ष/चेयरमैन रहे हैं।