Gautam Gambhir: कोहली से बेहतर कप्तान हैं रोहित शर्मा, दोनों में ज़मीन आसमान का फर्क

गौतम गंभीर ने कहा विराट कोहली बुरे कप्तान नहीं लेकिन रोहित शर्मा उनसे बेहतर, रोहित को टी ट्वेंटी फॉर्मेट का सबसे बेहतर कप्तान भी बताया

Updated: Nov 25, 2020, 12:32 AM IST

Photo Courtesy : News 18.com
Photo Courtesy : News 18.com

विराट कोहली और रोहित शर्मा में टीम इंडिया का नेतृत्व करने की काबिलियत किसमें है यह बहस हमेशा ही चर्चा का विषय बानी रहती है। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर एक बार फिर इस बहस में कूद पड़े हैं और उन्होंने एक दफा फिर रोहित शर्मा को विराट कोहली की तुलना में बेहतर कप्तान बताया है। इतना ही नहीं गौतम गंभीर की नज़र में रोहित शर्मा टी 20 फॉर्मेट के सबसे बेहतर कप्तान हैं। हालांकि गंभीर ने यह भी कहा कि कोहली एक बुरे कप्तान नहीं हैं लेकिन, कप्तानी के लिहाज़ से रोहित शर्मा उनसे काफी बेहतर हैं।  

यह भी पढ़ें : उदित राज ने विराट कोहली का बचाव किया, पर लोगों ने लगा दिया अपमान का आरोप

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए अपने एक साक्षात्कार में कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली में ज़मीन आसमान फर्क है। गंभीर ने कहा कि एक तरफ जहाँ आईपीएल में बतौर कप्तान विराट कोहली के नाम एक भी खिताब नहीं है। तो वहीं रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए अपनी टीम को पांच मर्तबा आईपीएल की ट्रॉफी दिलाई है। गंभीर ने कहा कि दोनों की कप्तानी की तुलना का आधार आईपीएल को माना जाना चाहिए। गंभीर ने इसके पीछे यह तर्क देते हुए कहा कि जब किसी बल्लेबाज़ या गेंदबाज़ का चयन आईपीएल में उसके प्रदर्शन को आधार बनाकर किया जा सकता है। तो ऐसी स्थिति में कप्तानी का निर्णय भी आईपीएल में किए गए प्रदर्शन के आधार पर क्यों नहीं किया जा सकता ? 

यह भी पढ़ें : टॉम मूडी की टी 20 टीम में रोहित शर्मा कप्तान

यहाँ रेखांकित करने योग्य बात यह है विराट कोहली की कप्तानी में उनकी आईपीएल टीम एक मर्तबा भी आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी है। जबकि रोहित शर्मा ने अगुवाई में मुंबई इंडियंस को सबसे ज़्यादा मर्तबा पांच बार आईपीएल का खिताब दिलाया है। उधर यह पहली बार नहीं है जब गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए हों। आईपीएल के इस सीज़न रॉयल चैलेंजर्स के एलिमिनेटर में बाहर हो जाने के बाद गंभीर ने कहा था कि रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को विराट कोहली से कप्तानी छीन लेनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें : Shoib Akhtar: रोहित शर्मा में भारतीय टीम की कप्तानी करने की पूरी काबिलियत

बता दें कि गंभीर से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर भी रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ कर चुके हैं। शोएब अख्तर के मुताबिक रोहित शर्मा में एक बेहतर कप्तान बनने की पूरी काबिलियत मौजूद है। और आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे में रोहित शर्मा की कप्तानी की अग्निपरीक्षा होनी है। मालूम हो कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केवल एक टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा ही टीम की कमान संभालेंगे।