Rohit Sharma: चेन्नई के खिलाफ खेलने में आता है आनंद
IPL 2020: चेन्नई के खिलाफ खेलना रोहित शर्मा को है पसंद,हालांकि रोहित के लिए सीएसके अन्य किसी विपक्षी टीम की ही तरह

नई दिल्ली। आईपीएल के तेरहवें संस्करण का आगाज़ होने में अब बस चंद घंटों का ही इंतज़ार बचा है। जल्द ही मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में अबू धाबी में एक दूसरे के खिलाफ मैदान में होंगी। उससे पहले गत चैंपियंस मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें सीएसके के खिलाफ खेलने में आनंद आता है।
दरअसल मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो जारी किया है। जिसमें रोहित शर्मा यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि उन्हें मुंबई के चिर प्रतिद्वंदी चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलने में आनंद आता है। हालांकि रोहित शर्मा का कहना है कि वो सीएसके को अन्य किसी विपक्षी टीम के तौर पर ही लेते हैं। रोहित शर्मा का कहना है कि 'जब हम मैदान में खेल खेल रहे होते हैं तो सीएसके हमारे लिए एक विपक्षी टीम ही होती है। हम इसी सोच के साथ आगे बढ़ते हैं और अभिभूत नहीं होते।
टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या मानते हैं कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल की दो सबसे पॉपुलर टीमें हैं। क्रिकेट प्रेमी दोनों ही टीमों पर अपना प्रेम जमकर बरसाते हैं। इसलिए दोनों टीमों की भिड़ंत और दिलचस्प बन जाती है।
हालांकि अगर आंकड़ों की बात करें तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा चेन्नई सुपरकिंग्स के ऊपर भारी है।आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 28 दफा आमना सामना हो चुका है। जिसमें 17 बार मुंबई इंडियंस ने बाज़ी मारी है तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने कुल 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।