Pakistan : 10 क्रिकेटरों को कोरोना इंग्लैंड दौरे पर संकट

पाकिस्तानी टीम के कुल 35 खिलाड़ियों व स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमें से 10 खिलाड़ी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए

Publish: Jun 24, 2020, 09:25 PM IST

Photo courtesy : india today
Photo courtesy : india today

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। सोमवार को पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे। अब पाकिस्तान के 7 अन्य खिलाड़ी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने दी। इस महीने की आखिर में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है। पाकिस्तान को वहां टी 20 और टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। यह दौरा भी संकट में है।  

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के दस खिलाड़ियों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। पाकिस्तानी टीम के कुल 35 खिलाड़ियों व स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमें से 10 खिलाड़ी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। कोरोना से संक्रमित हुए खिलाड़ियों में क्रिकेटरों में फकर जमां, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान और वहाब रियाज के नाम शामिल हैं। इससे पहले तीन अन्य खिलाड़ी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे। तीन अन्य खिलाड़ियों में हैदर अली, हारिस रउफ और इमाद वसीम शामिल हैं।

इंग्लैंड दौरे पर असमंजस के बीच पीसीबी ने जारी की गाइडलाइन

पाकिस्तानी टीम के दस खिलाड़ियों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद इंग्लैंड दौरे को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे और खिलाड़ियों को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। पीसीबी ने अपने दिशनिर्देशों में कहा है कि जिन खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, 25 जून को दोबारा उनकी कोरोना जांच की जाएगी। इसके बाद जिन खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आएगी, वो 25 जून को मैनचेस्टर के लिए रवाना होंगे। इंग्लैंड पहुंचने के 24 घंटे बाद उनकी दोबारा कोरोना जांच की जाएगी। खिलाड़ियों की जांच ईसीबी (इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड) का मीडिया पैनल करेगा। खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें यूके सरकार के नियमों के मुताबिक 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रहना पड़ेगा।

इसके अलावा पीसीबी ने कोरोना पॉज़िटिव पाए गए खिलाड़ियों के लिए भी दिशानिर्देश जारी किए हैं। पीसीबी ने कहा है कि जिन खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है उन सभी को पीसीबी मीडिया पैनल की निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। जैसे ही उनकी आइसोलेशन की अवधि समाप्त होगी वैसे ही एक बार फिर उनका कोरोना का जांच किया जाएगा। दो बार कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें इंग्लैंड जाने की इजाज़त दे दी जाएगी। इंग्लैंड पहुंचने पर फिर उनका कोरोना जांच किया जाएगा। इसके बाद रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ सकेंगे।