विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, वनडे में सबसे तेज़ 12 हज़ार रन बनाए

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर से 58 वनडे मैच कम खेलकर यह मुकाम हासिल किया है

Updated: Dec 02, 2020, 07:27 PM IST

Photo Courtesy: Inside Sports
Photo Courtesy: Inside Sports

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान और विश्व के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ बारह हज़ार रन बना लिए हैं। एकदिवसीय मैचों में विराट कोहली ने अपने ही हम वतन और विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शामिल सचिन तेंदुलकर क्रिकेट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट कोहली ने यह उपलब्धि सचिन से 58 पारियां कम खेलकर हासिल की है। 

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का अंतिम और तीसरा वनडे मुकाबले के दौरान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने बारह हजार रन पूरे कर लिए। 251 वें मैच मे विराट कोहली की यह 242 वीं पारी थी। सचिन ने अपनी 300 वीं पारी में बारह हज़ार रन पूरे किए थे। 

बारह हज़ार या उससे ज़्यादा रन बनाने वालों की इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपनी 314 वीं पारी में बारह हजार रन बनाए थे। इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज़ कुमार संगकारा का नाम आता है। संगकारा ने 336 वीं पारी में यह कीर्तिमान हासिल किया था। जबकि जयसूर्या और जयवर्धने ने क्रमशः 379 वीं और 399 वीं पारी में बारह हज़ार रन पूरे किए थे। 

बता दें कि कोहली ने 86 टेस्ट और 82 टी ट्वेंटी मैचों में भी भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है। जिनमें उन्होंने क्रमशः 7,240 और 2,794 रन बनाए हैं। हाल ही में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 हज़ार रन भी पूरे किए हैं।