Lance Gibbs: T 20 खेलना हाथापाई जैसा

वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ़ स्पिनर लांस गिब्स को क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप पसंद नहीं

Publish: Jul 22, 2020, 07:33 AM IST

वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ़ स्पिनर लांस गिब्स को क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप पसंद नहीं है। अपने समय के करिश्माई स्पिन गेंदबाज़ का मानना है कि टी ट्वेंटी का खेल मैदान पर हाथापाई करने जैसा है। 85 वर्षीय गिब्स ने यह बात स्पोर्ट्स कीड़ा से बातचीत करने के दौरान कही। 

गिब्स ने कहा कि  ' मुझे एक गेंदबाज़ के तौर पर टी ट्वेंटी का खेल पसंद नहीं है।यह खेल बिलकुल हाथापाई करने जैसा है। इस खेल में सिर्फ बल्लेबाज़ बिना सोचे समझे अंधाधुन तरीके से अपना बल्ला घुमाता है। ' गिब्स ने यह बात उनसे नए खिलाड़ियों का आईपीएल और टी ट्वेंटी के तरफ बढ़ते रुझान को लेकर पूछे गए सवाल की प्रतिक्रिया में कही थी।

लांस गिब्स ने अपने करियर में वेस्ट इंडीज़ के लिए 79 टेस्ट तो 3 एक दिवसीय मैच खेले थे। गिब्स दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज़ थे। गिब्स का टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले सबसे पहले स्पिनर के तौर पर नाम शुमार है।