मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल बनीं फेमिना मिस इंडिया 2024, अब करेंगी मिस वर्ल्ड में भारत का प्रतिनिधित्व

मध्यप्रदेश के उज्जैन की रहने वाली निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और अब वे मिस वर्ल्ड पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Updated: Oct 17, 2024, 03:49 PM IST

मध्यप्रदेश के उज्जैन की रहने वाली निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और अब वे मिस वर्ल्ड पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह ग्रैंड फिनाले मुंबई के वर्ली में आयोजित हुआ था, जहां निकिता के खिताब जीतने के बाद उनके उज्जैन स्थित अरविंद नगर के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

करीब दो महीने पहले निकिता ने 200 प्रतिभागियों को पछाड़कर फेमिना मिस इंडिया मध्यप्रदेश 2024 का खिताब जीता था। यह उनका पहला ब्यूटी पेजेंट था और पहली ही कोशिश में वे सफल रहीं। निकिता को एक्टिंग के साथ-साथ लिखने का भी शौक है और वे कई नेशनल और इंटरनेशनल स्टेज ड्रामा की स्क्रिप्ट लिख चुकी हैं, जिनमें 250 पेज की 'कृष्ण लीला' भी शामिल है।

यह पहली बार है जब मध्यप्रदेश से किसी ने मिस इंडिया का खिताब जीता है। उज्जैन में पोरवाल के घर पर खुशी का माहौल है। माता-पिता फिलहाल मुंबई में उनके साथ हैं, जबकि घर पर दादा-दादी पोती की उपलब्धियों पर गर्व कर रहे हैं।

निकिता का अगला प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा, जिसका ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। इस फिल्म का नाम 'चंबल पार' है। निकिता की बहन वैशाली जैसवाल इंदौर में सीए हैं, जबकि उनके भाई प्रद्युम्न पोरवाल इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।