Mandsaur: राखी की ऊंचाई

मंदसौर की रहने वाली राखी राइजादा का हैदराबाद के मैनेजमेंट संस्थान में चयन हुआ है। यह संस्थान विश्व भर में मैनेजमेंट शिक्षण का सातवां सबसे बड़ा संस्थान है।

Updated: Aug 17, 2020, 09:43 AM IST

photo courtesy: mediawala.in
photo courtesy: mediawala.in

मंदसौर। पिछले कुछ दिनों से मंदासौर के लोग प्रदेश और देश में परचम लहरा रहे हैं। चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का ज़िले के लोगों का प्रदर्शन हर क्षेत्र में अव्वल रहा है। मंदसौर निवासी राखी रायज़ादा ने दुनिया भर में मैनेजमेंट के सातवें सबसे श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान में दाखिला लिया है।    

राखी ने यह उपलब्धि कैट 2019 और जीमैट 2019 की परीक्षा उत्तीर्ण करने का बाद हासिल की है। राखी रायज़ादा ने इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस, हैदराबाद में दाखिला लिया है। हैदराबद में दाखिला लेने से पहले राखी के पास राखी रायजादा को आईआईएम अहमदाबाद, कोझिकोड, उदयपुर, इंदौर में भी प्रवेश की पात्रता थी। लेकिन राखी ने अंततः एशिया के प्रथम और विश्व की सातवीं रेंकिंग प्राप्त मैनेजमेंट शिक्षण संस्थान आई एस बी (ISB) हैदराबाद में दाखिला लिया।

संकल्प से सफलता अवश्य मिलती है 
राखी ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता तथा गुरुजनों को दिया है। राखी ने स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 'मेरा मानना है कि संकल्प के साथ प्रयास करने पर सफलता अवश्य मिलती है।'  राखी ने बताया कि उनकी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो चुकी है तथा डेढ़ साल बाद संस्थान में रिसर्च आधारित शिक्षण शुरू हो जाएगा।

बता दें कि राखी रायजादा ने मंदसौर के सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है। राखी ने जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में डिग्री ली है और आई बी एम (IBM) पुणे में सर्विस की है। राखी ने जॉब छोड़कर राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण कर आई एस बी में प्रवेश लिया है।27 वर्षीय युवा प्रतिभा राखी रायजादा सुगम संगीत, नृत्य और कुकिंग में रुचि रखती हैं। जॉब के पहले मंदसौर में रायजादा एकेडमी संचालन कर युवाओं को बैंक व केट परीक्षाओं की तैयारी कराती थीं।