छत्‍तीसगढ़ में घटी बेरोजगारी दर

मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी सबसे निचले स्‍तर पर आ गई है।

Publish: May 02, 2020, 06:35 AM IST

Photo courtesy : aajtak
Photo courtesy : aajtak

श्रमिक दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के लिए एक सुखद खबर आई है। वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से जहाँ देशव्यापी बेरोजगारी की दर में बढ़ोत्तरी जारी है, वहीं छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गयी है।

Click श्रमिकों की वापसी के लिए चलाएं ट्रेन

मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने जानकारी दी है कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की जारी ताजा रिपोर्ट में प्रदेश की बेरोजगारी दर 12 महीने के सबसे निचले स्तर पर 3.4 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो कि राष्ट्रीय बेरोजगारी की दर (23.5 प्रतिशत) से काफी कम है। सर्वेक्षण के अनुसार सितंबर 2018 में बेरोजगारी दर 22.2 प्रतिशत थी। माना गया है कि मनरेगा के तहत प्रदेश के लोगों को रोजगार देने में छत्तीसगढ़ नंबर 1 स्थान पर पहुंच गया है।