Bhopal : बाग मुगालिया में जल जमाव से लोग परेशान

मुगलिया एक्सटेंशन कॉलोनी में पानी निकासी के लिए बनी नाली को ही किया बंद, दुकानों के आस पास पानी भरा, सुनवाई नहीं

Publish: Jul 02, 2020, 03:28 AM IST

भोपाल के बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी के पीछे सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। मंगलवार रात को जेसीबी से खुदाई करने के दौरान इलाके के पानी निकासी के लिए बनी नाली को बंद कर दिया गया है। जिस वजह से सुबह होने तक दुकानों के पीछे बारी मात्रा में जल जमाव हो गया है। बारिश होने पर आस पास के घरों में भी पानी भर जाने की संभावना है।

प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया 
बुधवार सुबह जब इलाके के निवासी अपनी दुकानों को खोलने के लिए पहुंचे, तो अपनी दुकानों के पीछे जल जमाव को देखकर दंग रह गए। दरअसल दुकानों के पीछे सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है।  स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन और नगर निगम से की है। लेकिन स्थानीय लोग प्रशासन के रवैए से संतुष्ट नहीं हैं।

बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी के निवासी उमाशंकर तिवारी का कहना है कि उन्होंने जब नगर निगम में इसकी शिकायत की, तब अधिकारियों ने एक दो दिन में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उमाशंकर तिवारी ने बताया कि यह समस्या ऐसी नहीं है कि इसका निराकरण एक या दो दिन बाद किया जाए। एक दो दिन मेें बारिश होनेे पर दुकानों के डूबने के साथ साथ आस पास के मकानों में भी पानी भरनेे का खतरा है।