Chhattisgarh@20: छत्तीसगढ़ का 20वां स्थापना दिवस आज, भूपेश सरकार की अनेक सौगातें

राहुल गांधी ने कहा कि देश में छत्तीसगढ़ एक नया मॉडल राज्य बन रहा है, किसानों, आदिवासियों के हितों की रक्षा और बेहतर शिक्षा की व्यवस्था करके युवाओं के भविष्य को गढ़ने का काम हो रहा है

Updated: Nov 28, 2020, 03:34 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 20वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में राहुल गांधी वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में लागू सभी योजनाएं नए विजन के साथ काम कर रही हैं। प्रदेश की ख्याति अंतरराष्ट्रीय स्तर हो रही है। छत्तीसगढ़ अब नया मॉडल बन कर उभर रहा है। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों से छात्रों को भविष्य उज्जवल होगा। राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से किसानों, मजदूरों और गरीबों की भलाई के लिए शुरू की गई राजीव गांधी किसान न्याय योजना काम कर रही है।

उन्होंने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की तारीफ की। राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की ये तीनों योजनाएं नींव को मजबूत बनाने और उसकी रक्षा करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में मंत्रि-मंडल एवं सहयोगियों की टीम पूरे विजन के साथ काम कर रही है।

छत्तीसगढ़ के बीसवें स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की जनता को कई योजनाओं की सौगाते दी हैं। राज्योत्सव के पहले चरण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के खातों में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त जारी की। धान उत्पादक किसानों को बोनस की तीसरी किस्त के रूप में 1500 करोड़ रुपये दिए गए।

प्रदेश के 18.38 लाख किसानों के खाते में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त ट्रांसफर किए। जबकि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना और मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत राज्य के 30 नगरीय स्लम एरिया में मोबाइल हॉस्पिटल सह लैबोरेटरी का शुभारंभ किया गया। रायपुर में करीब सवा सौ करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न निर्माणकार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया।

इस मौके पर कोंडगांव से आयरन और विटामिन युक्त फोर्टिफाइड चावल वितरण की योजना का आगाज हुआ।स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल योजना आरंभ हुई। वनांचल के 23 गांवों तक में बिजली के लिए उपकेंद्र और लाइन का लोकापर्ण किया गया।

छत्तीसगढ़ के बीसवें स्थापना दिवस पर लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा पंचायत एवं नगरीय निकाय के 7 हजार 925 व्याख्याताओं के स्कूल शिक्षा विभाग में संविलयन का आदेश भी जारी कर दिया गया है।